यूपी: मुजफ्फरनगर SSP की अनोखी पहल, संरक्षित कर रहे 114 पुराना पुलिस रिकॉर्ड

अक्सर देखा जाता है कि पुराने रखे कागज खराब होने लगते हैं। सरकारी विभागों में तो सैकड़ों साल पुराने कागज सम्भाल कर रखे जाते है। इन्हीं कागजों को हमेशा के लिए सेफ रखने के लिए मुजफ्फरनगर जिले के एसएसपी अभिषेक यादव ने एक पहल की शुरुआत की है। दरअसल, एसएसपी अब कागजों को स्कैन कराकर उनका डाटा कलेक्ट करने में लगे हैं। ये सभी कागज 114 कागज पुराने हैं।


एसएसपी ने शुरू किया अभियान

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर जिले के पुलिस विभाग में तकरीबन 114 साल पुराने कागजात रखे हुए हैं। जो अब खराब होने लगे हैं। ये कागज ऐसे हैं जिनमें डाटा सम्भाल कर रखा हुआ है। इसी के चलते एसएसपी अभिषेक यादव की ओर से अब जिले की इस अति महत्वपूर्ण धरोहर को संजोने के लिए कदम उठाया जा रहा है। ऐतिहासिक रिकॉर्ड को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संरक्षित किया जा रहा है। ताकि ये कागज हमेशा के लिए सेफ हो जाएं।


Also read: यूपी: पैसों की तंगी के चलते बच्चे को बेच रही थी मां, पुलिस ने की ऐसे मदद कि हो रही सराहना


एसएसपी ने बताया ये

इस मामले में एसएसपी ने जानकारी देते हुए ये बताया कि मुजफ्फरनगर की पुलिस लाइन में इन सभी अपराध रजिस्टरों के सभी पेजों को स्कैन किया जा रहा है, जिसका डाटा भविष्य के लिए संरक्षित किया जाएगा। इसके बाद जनपद पुलिस का यह डाटा हमेशा के लिए सुरक्षित हो जाएगा, जिस पर अपराध रजिस्टर नष्ट होने से भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ पुलिस का एक सदी से भी पुराना रिकॉर्ड लंबे समय तक कायम रह सके।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )