मुजफ्फरनगर: SSP अभिषेक यादव का सराहनीय कदम, पुलिसकर्मियों के लिए तैयार की ‘इम्यूनिटी किट’

उत्तर प्रदेश में पुलिस के जवान फ्रंट लाइन पर काम करके लोगों की सुरक्षा में जुटे हुए हैं। जिसके चलते उनपर संक्रमण का खतरा हमेशा बरकार रहता है। ये समस्या देखते हुए मुजफ्फरनगर एसएसपी ने पुलिस कर्मियों के लिए एक कोरोना किट तैयार की है। जिसका इस्तेमाल पुलिस कर्मी खुद को बचाने में कर सकते हैं। इस किट में कई जरूरी दवाओं के साथ दस्ताने और मास्क भी मौजूद हैं।


एसएसपी ने किया ट्वीट

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने ट्वीट करके कोरोना किट के बारे में ये जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करके बताया कि कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर में फ्रंटलाइन वॉरियर के रूप में ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने व संक्रमण से बचाव हेतु आज मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा इम्यूनिटी किट तैयार की गई है जो अब धीरे धीरे सभी पुलिस कर्मियों को जायेगी। @Uppolice


किट में है ये समान

एसएसपी द्वारा बनाई गई इस किट को इम्युनिटी किट नाम दिया गया है। जो हर पुलिसकर्मी को दी जाएगी। यह किट पुलिसकर्मियों के लिए बहुत फायदेमंद है। इस किट में बहुत सी चीज़ें हैं- 


विटामिन सी टैब
मल्टीविटामिन टैब
N95 मास्क
सर्जिकल मास्क
कॉटन ग्लव्स 
फेस शील्ड 
आंवला कैंडी
सैनिटाइज़र
गर्म पानी के लिए थर्मस बोतल
इनवरमेक्टिन टैब


Also read: कानपुर: मास्क न लगाने पर टोका तो गुंडागर्दी पर उतरे SP विधायक इरफान सोलंकी, पुलिस से हाथापाई, दारोगा को दिया धक्का


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )