उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में एक हेड कांस्टेबल को बेहतर पुलिसिंग का इनाम मिला है। एसएसपी संजीव सुमन (SSP Sanjeev Suman) ने हेड कांस्टेबल रोहतास गुर्जर () को चौकी का इंचार्ज बनाया है। इसके साथ ही जिले के विभिन्न थानों में 30 पुलिस चौकी इंचार्ज के हलकों में परिवर्तन किया गया है।
हेड कांस्टेबल को मिला मीरापुर बाइपास चौकी का इंचार्ज
दरअसल, मुजफ्फरनगर जनपद का कार्यभार संभालने के साथ ही एसएसपी संजीव सुमन ने यह साफ कर दिया था कि वह ट्रांसफर-पोस्टिंग योग्यता के अनुसार करेंगे। तैनाती के बाद उन्होंने कई थाना प्रभारी निरीक्षकों और सर्कल इंचार्ज को इधर से उधर किया है।
वहीं, शुक्रवार को भी एसएसपी ने कई 30 पुलिस चौकियों पर नए प्रभारियों की तैनाती की है। इनमें 29 सब इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल है शामिल है। पहली बार एक मुंशी को चौकी प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी ने हेड कांस्टेबल रोहतास गुर्जर को नया गांव मीरापुर बाइपास चौकी प्रभारी बनाया गया है।
सूत्रों का कहना है कि परंपरा से हटकर हेड कांस्टेबल को चौकी इंचार्ज बनाया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि एसएसपी ने कई पुलिसकर्मियों से अपराध नियंत्रण समेत अन्य पहलुओं पर सवाल किए। हेड कांस्टेबल के जवाब से एसएसपी संतुष्ट नजर आए। इसी आधार पर उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।