उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद के चरथावल थाने पर तैनात एक एसआई (sub inspector) का रिश्वत लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, वायरल वीडियों को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले की जांच एसपी सिटी सतपाल अंतिल को सौंप दी है।
सूत्रों ने बताया कि चरथावल थाना क्षेत्र की हिंडन नदी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर जितेंद्र तेवतिया पर गांव नंगला राई के किसी मामले में ग्रामीण से 50 हजार रुपएकी रिश्वत लेने का आरोप है। आरोपी दारोगा मामले में धाराएं कम कराने के लिए रिश्वत मांग रहा था। वीडियो में भी पैसे की लेनदेन देखी जा सकती है। रिश्वत लेने के दौरान किसी ने इसका वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है।
पूरा मामला 1 जुलाई का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद शनिवार की देर रात एसएसपी अभिषेक यादव ने आरोपी एसआई को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आने पर एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, मामले की जांच एसपी सिटी सतपाल अंतिल को सौंपी गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )