उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद से बड़ी खबर सामने आई है। यहां मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में सिपाही पति-पत्नी की मौत हो गई है। बाइक से जा रहे दंपति को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी और पति को कुचल दिया, जबकि पत्नी केबिन में फंस गई। इस दौरान डंपर उसे करीब 20 मीटर तक घसीटता ले गया। वहीं, आगे जाकर डंपर बिजली के खंभे से टकरा गया। ऐसे में ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई और देखते ही देखते डंपर जलने लगा।
मुरादाबाद में तैनात थे पति-पत्नी
इस दौरान लोगोंने महिला सिपाही को आग से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि निकाल नहीं पाए। जानकारी के अनुसार, यह हादसा दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बिलासपुर कट पर हुआ। डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पति-पत्नी मुरादाबाद में पोस्टेड थे। कांस्टेबल सुधीर कटघर और सोनिया नागफानी थाने में तैनात थी।
Also Read: UP: राज्यपाल व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात 102 पुलिसकर्मी हटाए जाएंगे, ये है वजह
इस मामले में नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह ने बताया कि सुधीर और सोनिया सहारनपुर के सरसावा के रहने वाले थे। मंगलवार को दोनों बाइक से ड्यूटी पर आ रहे थे। इसी दौरान दोनों थोड़ी देर के लिए जौली रोड पर बाइक रोककर खड़े हो गए, तभी पीछे से आ रहे गिट्टी से लदे डंपर ने दंपती और बाइक को टक्कर मार दी।
मुजफ्फरनगर
ट्रक और बाइक की टक्कर के बाद लगी आग
बाइक सवार ट्रक के नीचे फंसे
एक शव को बाहर निकला गया
यूपी पुलिस में सिपाही है मृतक
दो और शव होने की संभावना
नई मंडी थाना क्षेत्र के बाईपास पर हुई दुर्घटना।@muzafarnagarpol @Uppolice pic.twitter.com/fuQE7Cl4v2— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) August 13, 2024
डंपर की केबिन में फंसी सोनिया जिंदा जली
उन्होंने बताया कि सुधीर को डंपर ने कुचल दिया, जबकि केबिन में फंसी सोनिया को डंपर 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गया। जिससे हाईटेंशन लाइन का तार डंपर पर गिर गया और केबिन में आग लग गई। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। डंपर की केबिन में फंसी सोनिया जिंदा जल गई।
Also Read: UP: खराब प्रदर्शन वाले पुलिस अफसरों पर CM योगी सख्त, नहीं सुधरे तो गिरेगी गाज
क्रेन बुलाकर निकाला गया महिला सिपाही का शव
इस हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। वहीं, कुछ ही देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद आग पर काबू पाया गया और महिला सिपाही के शव को झुलसी हालत में क्रेन से निकाला गया। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि दोनों सिपाहियों की मौत के बारे में मुरादाबाद पुलिस को जानकारी दी गई है।