उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची 2 बहनों ने कहासुनी होने पर 2 महिला सिपाहियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते थाना कुश्ती का अखाड़ा बन गया। महिला सिपाहियों के साथ मारपीट में उनकी वर्दी भी फाड़ दी गई। वहीं, जब थाना प्रभारी ने दोनों बहनों को मारपीट करने से रोकरा तो उनके साथ भी अभद्रता की गई। फिलहाल, पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लिखित तहरीर मांगने पर भड़की दोनों बहनें
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला जिले के थाना तितावी का है। थाने में तैनात महिला सिपाही ऋचा चौधरी पुत्री शीशपाल निवासी ग्राम उजैडा मोदीनगर ग्रामीण जनपद गाजियाबाद ने छह अप्रैल को अपने ही थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि वह अपनी ड्यूटी के तहत थाना तितावी में महिला हेल्पलाइन डेस्क कार्यालय पर मौजूद थीं।
Also Read: UP: पूर्व डीजीपी विजय कुमार पत्नी संग भाजपा में शामिल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिलाई सदस्यता
करीब डेढ़ बजे दो लड़कियां कोमल और तनु पुत्रियां अनिल उर्फ बबलू निवासी ग्राम नसीरपुर वहां पर आईं और महिला सिपाही ऋचा से मिलकर मोबाइल फोन खोने की शिकायत करते हुए एफआईआर लिखाने के लिए कहा गया। महिला सिपाही ने दोनों बहनों से लिखित तहरीर मांगी।
महिला सिपाही के मुताबिक, इस पर दोनों ने तहरीर लिखने से मना कर दिया और कहा कि तहरीर लिखने के लिए ही थाने पर पुलिस है, शांति से हमारी एफआईआर लिखो और हमें उसकी रसीद दे दो। आरोप है कि दोनों लड़कियों से लिखित तहरीर मांगी तो वे आवेश में आ गईं और हमला बोल दिया। आरोप है कि वर्दी भी फाड़ दी।
Also Read: झांसी: सिपाही ने पहली पत्नी को धोखा देकर रचाई दूसरी शादी, DIG तक पहुंचा मामला
दोनों बहनों ने थानाध्यक्ष से भी अभद्रता
थानाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह भी बाहर आए और लड़कियों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों बहनों ने उनके साथ भी अभद्रता शुरू कर दी। इस घटना के बाद महिला सिपाही ऋचा चौधरी और नीतू की मुंहजुबानी के आधार पर थाने में हमलावर बहनों कोमल और तनु के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 352, 353, 323, 504 और 506 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )