मुजफ्फरनगर: फांसी लगाकर महिला सिपाही ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप

 

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में एक महिला सिपाही ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला सिपाही का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। जैसे ही खबर जिले के अफसरों को मिली, तब तत्काल ही एसएसपी समेत सभी अफसर वहां पहुंच जाए। महिला सिपाही ने यह कदम क्यों उठाया इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला हैं। कमरा सील कर दिया है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी हैं।

रविवार सुबह की आत्महत्या

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर जिले के सीओ मंडी कार्यालय में ड्यूटी समाप्त करने के बाद वह शाम को छपार थाने में आवास पर आ जाती थी। छपार थाना प्रभारी ने बताया जिस जगह सरकारी आवास में आदर्श को कमरा मिला था वहां आसपास भी कई अन्य महिला सिपाही रहती हैं। इन महिला पुलिस कर्मियों को रविवार सुबह से आदर्श के कमरे में हलचल महसूस नहीं हो रही थी। उन्होंने उसके मोबाइल पर फोन किए, लेकिन फोन रिसिव नहीं हुआ। उसके कमरे का दरवाजा भी खटखटाया गया लेकिन जवाब नहीं मिला।

मौके पर अफसर पहुंचे

जब किसी तरह मृतका के खिड़की से किसी तरह झांका तो महिला सिपाही कमरे में पंखे के कुंडे पर चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर लटकी मिली। यह देखकर महिला कर्मियों ने थाना प्रभारी को जानकारी दी। एसएसपी विनीत जायसवाल, एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय, सीओ सदर यतेंद्र नागर भी मौके पर पहुंचे।

Also Read: Mulayam Singh Yadav Dies: सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का निधन, 82 साल की उम्र में ‘धरतीपुत्र’ ने ली आखिरी सांस

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )