पिछले दिनों ईएसआईएस मॉड्यूल के 10 संदिग्धों को गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के हाथ बड़ी सफलता लगी है. एनआईए ने आईएसआईएस मॉड्यूल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बार फिर छापेमारी की है और इस बार उसने आईएसआईएस के संदिग्धों को हथियार सप्लाई करने वाले नईम को गिरफ्तार कर लिया है. ख़बरों के अनुसार एनआईए टीम गुरुवार देर रात नईम को मेरठ से दिल्ली ले गई है.
Also Read: बुलंदशहर हिंसा: मुख्य आरोपी योगेश राज गिरफ्तार, बजरंग दल के नेताओं ने ही सौंपा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दफ्तर पर हमले का था प्लान
गौरतलब है कि, एनआईए ने पिछले दिनों दिल्ली और यूपी से आईएसआईएस मॉड्यूल के 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. और पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ के बाद खुलासा हुआ था की ये सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और एनआईए के दफ्तर में हमला करने की साजिश की फिराक में थे. एनआईए की टीम ने इन्हीं में एक संदिग्ध सारिक को हापुड़ के सिंधावली के वैठ गांव से पकड़ा था. उसने पूछताछ में बताया था कि राधना किठौर में उसका एक रिश्तेदार नईम रहता है. कहा गया था कि उसी से पिस्टल लेकर आईएस एजेंट को दी थी.
एनआईए और एटीएस की टीम ने इनपुट मिलने के बाद आरोपी नईम की तलाश में छापेमारी की. लेकिन वह पकड़ में नहीं आया. ख़बरों के अनुसार नईम ने बताया है कि रिश्तेदार साकिब के साथ दो युवक राधना में आए थे. वह घर भी आए थे. साकिब राधना से अवैध पिस्टल भी लेकर गया है. लेकिन वह किससे खरीदकर ले गया. इसकी बारे में कुछ नहीं पता. साकिब राधना में बहुत लोगों को पहले से ही जानता है. पुलिस ने नईम से कई बातें पूछीं. लेकिन वह खुद के हाथ से पिस्टल देना मना करता रहा. आरोपी नईम की तलाश कई दिनों से एनआईए को थी. एनआईए ने नईम को पिस्टल देने के मामले में आरोपी माना है इसीलिए एनआईए नईम को दिल्ली ले गई है.