महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार रात भड़की हिंसा (Nagpur Violence) के बाद हालात तनावपूर्ण हैं। औरंगजेब की कब्र को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक रूप ले बैठा, जिसके चलते शहर के 10 इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
2 गुटों के बीच विवाद के बाद भड़की हिंसा
सोमवार शाम नागपुर के महाल इलाके में स्थित चिटनिस पार्क के पास दो गुटों के बीच विवाद के बाद हिंसा भड़क गई। देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया और उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया। पुलिस ने बताया कि हिंसा का सबसे अधिक प्रभाव महाल इलाके में ही देखा गया।
VIDEO | Visuals from Nagpur where violence erupted on Monday as stones were hurled at police. The city saw several incidents of stone-pelting and arson.
(Source: Third Party)#NagpurViolence pic.twitter.com/sr37c1dxxE
— Press Trust of India (@PTI_News) March 17, 2025
रात करीब 10:30 बजे एक और झड़प ओल्ड भंडारा रोड के पास हंसपुरी इलाके में हुई। उपद्रवियों ने कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
25 पुलिसकर्मी हुए घायल
नागपुर पुलिस के डीसीपी (ट्रैफिक) अर्चित चांडक ने बताया कि हिंसा अफवाहों के कारण भड़की थी। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया और बल प्रयोग भी करना पड़ा। अब तक 60-65 उपद्रवियों को हिरासत में लिया जा चुका है, जबकि 25 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। नागपुर के पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर सिंघल ने बताया कि हालात अब नियंत्रण में हैं और स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है।
इन इलाकों में लगा कर्फ्यू
नागपुर के कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपाओली, शांतिनगर, शक्करदारा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरानगर और कपिलनगर में कर्फ्यू लागू किया गया है।
#AurangzebControversy को लेकर आज नागपुर में भड़की हिंसा। मध्य नागपुर के महल में दो समूहों के बीच झड़प दक्षिणपंथी समूह विश्व हिंदू परिषद द्वारा औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर आयोजित विरोध प्रदर्शन के कुछ घंटों बाद हुई। तब से इलाके में तनाव है। बाद में पत्थरबाजी की गई और… pic.twitter.com/lPWdESJvNB
— Awanish M Vidyarthi (@awanishvidyarth) March 17, 2025
भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 163 के तहत कर्फ्यू के दौरान किसी को भी बिना वजह घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। हालांकि, मेडिकल इमरजेंसी, सरकारी कर्मचारियों, परीक्षा देने वाले छात्रों और आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को इससे छूट दी गई है।
औरंगजेब की कब्र विवाद की वजह
इस विवाद की जड़ औरंगजेब की कब्र को लेकर मचे घमासान में छिपी है। हाल ही में अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ के रिलीज होने के बाद औरंगजेब का मुद्दा गरमा गया था।
Also Read- गाजीपुर: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘आपके चौकीदार ने कई चोरों की नींदे उड़ा रखी है’
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुछ दिन पहले औरंगजेब की कब्र हटाने की बात कही थी। इस बयान के बाद विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने सरकार से कब्र हटाने की मांग तेज कर दी थी। उन्होंने धमकी दी थी कि अगर सरकार कब्र नहीं हटाती तो “बाबरी जैसा हश्र” होगा। सोमवार सुबह नागपुर में इन संगठनों ने प्रदर्शन भी किया था, जिसके कुछ ही घंटों बाद हिंसा भड़क उठी।
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में
नागपुर पुलिस ने हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस कमिश्नर रविंदर सिंघल ने कहा कि स्थिति अब शांतिपूर्ण है और किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।