महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर सियासी बवाल तेज हो गया है। नागपुर के महाल इलाके में 17 मार्च को भड़की हिंसा के बीच शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने BJP पर निशाना साधते हुए कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “यह साजिश किसकी है? अगर 400 साल पुरानी बातें निकालनी हैं, तो औरंगजेब की कब्र उखाड़ने में देर क्यों?”
उद्धव ठाकरे ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “अगर बीजेपी को हरे रंग से इतनी दिक्कत है, तो अपने झंडे से भी हरा रंग हटा लें।” उन्होंने BJP को चुनौती दी कि अगर वे सच में औरंगजेब की कब्र हटाना चाहते हैं, तो बुलडोजर क्यों नहीं चला रहे?
विश्व हिंदू परिषद (VHP) की धमकी के कुछ घंटों बाद ही नागपुर के महाल इलाके में हिंसा भड़क उठी। उपद्रवियों ने गाड़ियों और दुकानों में आग लगा दी, घरों पर पथराव किया और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। DCP निकेतन कदम पर कुल्हाड़ी से हमला होने की खबर भी सामने आई है। पुलिस अब इस हिंसा के पीछे की साजिश की जांच कर रही है।अब तक पुलिस ने करीब 50 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। आम जनता का मानना है कि यह हिंसा बिना किसी साजिश के संभव नहीं थी। पुलिस अब इस षड्यंत्र के पीछे के मास्टरमाइंड को तलाश रही है।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि नागपुर में हिंसा भड़काने के पीछे कौन लोग हैं? क्या यह सिर्फ औरंगजेब की कब्र का मामला है या इसके पीछे कोई और बड़ी राजनीतिक साजिश छिपी है? पुलिस और प्रशासन इस हिंसा के गहरे कारणों की पड़ताल कर रहे हैं।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं