उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) जिले से जेल प्रशासन (Jail Authorities) की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. जहां स्थित केंद्रीय कारागार (Central Jail) नैनी जेल से कैदी के लाइव चैटिंग की तस्वीरें वायरल होने के बाद जेल महकमे में हड़कंप मच गया है. लाइव चैटिंग करते हुए कैदी की फोटो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रही है. प्रयागराज (Prayagraj) की नैनी जेल (Naini Jail) में बंद हत्या के आरोपी एहतेशाम जैदी की महिला से चैटिंग करते हुए फोटो वायरल (Photo Viral) होने का मामला सामने आने के बाद जेल महकमे में भूचाल आ गया है. वहीं, इस मामले में वरिष्ठ जेल अधीक्षक (Senior Jail Superintendent) एचबी सिंह का कहना है कि तस्वीर में जो ईजी चेयर व दीवार का बैकग्राउंड दिख रहा है, वह जेल के अंदर का नहीं है.
दरअसल, वायरल फोटो में दिख रहे युवक का नाम एहतेशाम जैदी है. जो कि केंद्रीय कारागार (Central Jail) में बंद है. वह कानपुर (Kanpur) की एक महिला के साथ वीडियो कॉल पर चैटिंग कर रहा है. साथ ही लाइव चैटिंग के दौरान ही स्क्रीन शॉट से फोटो ली गई है और अब वही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
हालांकि, जेल प्रशासन (Jail Authorities) ने इससे साफ इंकार किया. जेल प्रशासन की ओर से बाताया गया कि यह तस्वीर जेल की नहीं है. हालांकि, पिछली बार भी जब शराब मुर्गा पार्टी की फोटो बाहर आई थी तब भी जेल प्रशासन ने दीवार आदि का रंग दूसरा बताकर मामला दबाना चाहा था. लेकिन जांच के बाद फोटो जेल के अंदर की ही निकली थी और इस पर कई अधिकारियों पर कार्रवाई भी हुई है.
Also Read: उन्नाव जेल में असलहा लहाराते हुए मेरठ के बदमाशों का Video वायरल, कैदी दे रहे सीएम योगी को धमकी
पुलिस के मुताबिक दो हफ्ते पहले कानपुर की एक महिला ने एसएसपी एवं जेल सुपरिटेंडेंट से शिकायत की थी कि नैनी जेल में बंद एहतेशाम जैदी नाम का कैदी उसे सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील मैसेज भेज रहा है और धमकी दे रहा है. महिला ने आरोप लगाया था कि जैदी की कुल 7 फेक आईडी फेसबुक पर हैं, जिससे वह लगातार उसे परेशान कर रहा है.
Also Read: Video: गाजीपुर जिला कारागार में हो रही कैदियों की मौज, डीआईजी ने 3 बंदीरक्षकों को किया निलंबित
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वायरल तस्वीर में जो महिला दिख रही है वह वही शिकायतकर्ता है और उसने वीडियो कॉलिंग के दौरान स्क्रीन शाट लेकर सोशल मीडिया पर उसे वायरल किया है. मामले में डीआईजी जेल बीआर वर्मा ने बताया कि जिस महिला ने आरोप लगाया है, उसका कैदी से पुराना विवाद चल रहा है. इस मामले में वरिष्ठ जेल अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई है. अभी तक फोटो के फेक होने की प्रारंभिक जानकारी मिली है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )