बॉलीवुड : एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. #MeToo कैंपेन के तहत तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर लगाए गए आरोपों के बाद पूरा बॉलीवुड दो हिस्सों में बंट चुका हैं. जहां एक ओर सलमान खान, आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए हैं, दूसरी ओर ट्विंकल खन्ना, सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा, स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा जैसे स्टार्स तनुश्री दत्ता का समर्थन करते नजर आए हैं. वहीं फराह खान, गणेश आचार्य नाना पाटेकर के साथ खड़े दिख रहे हैं. तनुश्री दत्ता के आरोपों से घिरे नाना पाटेकर इनदिनों हाउसफुल 4 शूटिंग में मशगूल है. इस बीच खबर आ रही है कि नाना पाटेकर जैसलमेर में ‘हाउसफुल 4’ के सेट से गायब दिखे हैं.
Also Read: तनुश्री दत्ता के आरोपों पर बोले नाना पाटेकर, अब करेंगे कानूनी कार्रवाई
मशहूर एंटरटेनमेंट वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार नाना पाटेकर गुरुवार को ही ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग के लिए जैसलमेर पहुंचे हैं. नाना पाटेकर को यहां फिल्म के बाकी क्रू मेंबर्स के साथ मिलकर आगे की शूटिंग सीक्वेंस जारी करनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ना ही नाना पाटेकर किसी क्रू मेंबर को मिले. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया है कि उनके पास खबर आई कि साजिद खान फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में नाना पाटेकर के सीक्वेंस बाद में शूट करने का प्लान कर रहे हैं.
बता दें कि हाउोसफुल 4 में अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े लीड रोल में मौजूद हैं. इतना ही नहीं फराह खान ने भी हाउसफुल 4 के सेट से नाना पाटेकर के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर तनुश्री दत्ता काफी हैरान हैं.
Also Read: ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग के दौरान क्या होता था अमिताभ बच्चन के साथ जानिए पूरा मामला
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )