बॉलीवुड : फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. जिसके बाद तनुश्री का यह बयान तूल पकड़ गया. बॉलीवुड से भी नाना पाटेकर के खिलाफ और पक्ष में कई प्रतिक्रियाएं आईं. लेकिन बीते दिन जब पत्रकारों ने नाना पाटेकर से यह सवाल किया तो वे भड़क गए. इतना ही नहीं उन्होंने गुस्से में पत्रकारों के माइक भी पीछे धकेल दिए और बिना कुछ बोले गुस्से में वहां से निकल गए.
Also Read: #MeToo की चपेट में कैलाश खेर भी, जर्नलिस्ट ने कहा- प्राइवेट पार्ट छूने की करते थे कोशिश
गौरतलब है कि वर्तमान में नाना आगामी फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग में बिजी हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नाना मुबंई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी देंगे. लेकिन मुंबई से पहले जब शनिवार को नाना पाटेकर का सामने मीडिया से हुआ तो उनके तेवर कुछ अलग ही दिखाई दिए. बता दें कि तनुश्री के द्वारा नाना पर लगाए गए आरोप के बाद पूरा बॉलीवुड अलग-अलग पक्ष में प्रतिक्रिया दे रहा है.
https://www.instagram.com/p/BollX7BhSUt/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
Also Read: तनुश्री दत्ता ने ISIS से की MNS की तुलना, हिंसक, विघटनकारी और सांप्रदायिक बताया
यानी सीधा कहें तो इस मामले में बॉलीवुड इंड्रस्ट्री आधी-आधी बंट गई है. जहां कई प्रसिद्ध चेहरे तनुश्री का साथ दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि तनुश्री 10 साल बाद इस मुद्दे को उठाकर अपना निजी फायदा कर रही हैं. बता दें कि इस मामले में नाना की ओर से अभी तक किसी भी तरह की कोई साफ प्रतिक्रिया नहीं आई हैं. ऐसे में शूटिंग से मुंबई लौटकर नाना इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे या नहीं, यह अभी तक साफ नहीं कहा जा सकता है.