बॉलीवुड : आइटम गर्ल और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट नोरा फतेही ने एक बार फिर अपनी हॉट सेक्सी और सुंदर फोटो शेयर की है. नोरा फतेही ने अपने ऑफिशियल अकांउट इंस्टाग्राम से फोटो शेयर की है. इस फोटो में नोरा फतेही ने पिंक ड्रेस और पिंक लिपस्टिक का मैच बनाया है जो उनपर खूब खिल रहा है. बता दें नोरा फतही सलमान खान के शो बिग बॉस हाउस की सदस्य रह चुकी हैं.
https://instagram.com/p/Bnv9gb7h0-1/?utm_source=ig_embed
Also Read : रजनीकांत ने लखनऊ में फिल्म शूटिंग के लिए रुकवा दी पूरी ट्रैन, जानिए पूरा मामला
सलमान खान का शो बिग बॉस सीजन 15 एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए 16 सितंबर से शुरू हो रहा है. दर्शकों को बिग बॉस का बसब्री से इंतजार रहता है. इसी बिग बॉस रियालिटी शो ने नोरा फतेही की लोकप्रियता में चार चांद लगाए थे. नोरा फतेही की हॉट अदाएं लोगों को बिग बॉस में खूब देखने को मिली थी. बैले डांसर नोरा फतेही के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट ने फैंस को एक बार फिर हैरान कर दिया है. इस फोटोशूट के लिए नोरा फतेही को जोया शेख ने तैयार किया है.
https://instagram.com/p/BmC1qNphgVj/?utm_source=ig_embed
बता दें नोरा फतेही हाल में ही जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के गाने ‘दिलबर-दिलबर’ में नजर आईं थी. इस गाने को लेकर नोरा फतेही की खूब प्रशंसा हुई. जिसमें सबसे पहले नाम है सुष्मिता सेन का. सुष्मिता सेन ने कहा था कि इस गाने में नोरा फतेही जबरदस्त लग रही थीं और उन्होंने बखूबी इस गाने को निभाया. दरअसल दिलबर दिलबर गाने का ओरिजनल वर्जन सुष्मिता सेन पर फिल्माया गया था.
Also Read : Manmarziyaan Review : हम दिल दे चुके सनम का अपडेट वर्जन है ‘मनमर्जियां’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )