पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कार्टून यानी मीम शेयर करने के मामले में गिरफ्तार हो चुकी बंगाल की भाजपा युवा मोर्चा की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा (Priyanka Sharma) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर फॉलो किया है. फॉलो किए जाने के बाद जवाब में प्रियंका ने पीएम मोदी को टैग करते हुए थैंक्यू बोला.
प्रियंका शर्मा (Priyanka Sharma) ने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग कर लिखा, यह मेरे लिए बहुत आश्चर्य की बात है, मुझे फॉलो करने के लिए थैंक्यू नरेंद्र मोदी जी, इससे मैं सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.
टीएमसी की शिकायत पर हुई थी जेल
बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक मजाकिया फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
प्रियंका द्वारा फोटो शेयर किए जाने के बाद टीएमसी कार्यकर्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद बंगाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्होंने रिहाई के लिए निचली अदालत का दरवाजा खटखटाया था. हालांकि निचली अदालत ने उन्हें रिहाई देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और उन्हें जमानत मिल गई.
Also Read: संसद में सपा सांसद ने वंदे मातरम् गाने से किया इंकार, बोले- इस्लाम के खिलाफ है, नहीं कर सकता फॉलो
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )