पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) का लोकार्पण कर दिया है. इससे पहले वे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भारतीय सेना के सुपर हरक्युलिस विमान से उतरे. इसके बाद अरवलकीरी करवत में एक्सप्रेस-वे पर बनाई गई एयर स्ट्रिप के पास मंच से उन्होंने बटन दबाकर एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि तीन साल पहले जब मैंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था तब मैंने नहीं सोचा कि इस एक्सप्रेस-वे पर ही मैं विमान से उतरूंगा भी.
पीएम ने कहा कि ये एक्सप्रेस-वे यूपी के विकास का एक्सप्रेस-वे है, ये एक्सप्रेस-वे यूपी के प्रगति का एक्सप्रेस-वे है, ये एक्सप्रेस-वे यूपी की मजबूत होती अर्थ व्यवस्था का एक्सप्रेस-वे है. ये एक्सप्रेस-वे यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को यूपी की जनता को समर्पित करते हुए अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं. पीएम ने कहा कि कुछ देर में यहां से विमानों की गर्जना उन लोगों के लिए होगी जिन्होंने डिफेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर को दशकों तक नजरअंदाज किया.
Prime Minister Narendra Modi's C-130J Super Hercules lands at Karwal Kheri in Sultanpur district; he will inaugurate the 341 Km long Purvanchal Expressway shortly. pic.twitter.com/7xGWz1IWmE
— ANI UP (@ANINewsUP) November 16, 2021
उन्होंने कहा कि गरीबों को पक्के घर मिलें, गरीबों के घर में शौचालय हों, महिलाओं को खुले में शौच के लिए बाहर ना जाना पड़े, सबके घर में बिजली हो, ऐसे कितने ही काम थे, जो यहां किए जाने जरूरी थे. लेकिन मुझे बहुत पीड़ा है, कि तब यूपी में जो सरकार थी(सपा सरकार), उसने मेरा साथ नहीं दिया. मुझे मालूम था कि जिस तरह तब की सरकार ने यूपी के लोगों के साथ नाइंसाफी की जा रही है, विकास में भेदभाव किया जा रहा है, जिस तरह सिर्फ अपने परिवार का हित साधा जा रहा है, यूपी के लोग ऐसा करने वाली सरकार को हमेशा-हमेशा के लिए यूपी के विकास के रास्ते से हटा देंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में 7-8 वर्ष पहले जो स्थिति थी उसे देखकर मुझे हैरानी होती थी कि आखिर यूपी को कुछ लोग किस बात की सजा दे रहे हैं. 2014 में जब यूपी ने, देश ने मुझे महान भारत भूमि की सेवा का अवसर दिया, तो मैंने यूपी के विकास के लिए बहुत सारे विकास के कार्य शुरू करवाए. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये एक्सप्रेस-वे यूपी में आधुनिक होती सुविधाओं का प्रतिबिंब है. ये एक्सप्रेस-वे यूपी की दृढ़ इच्छा शक्ति का एक्सप्रेस-वे है. ये एक्सप्रेस-वे यूपी में संकल्पों की सिद्धि का जीता जागता प्रमाण है. ये यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है.
Also Read: योगी सरकार ने साढ़े 4 सालों में 80 लाख MSME इकाइयों को दिया कर्ज, 1.50 करोड़ से अधिक को मिला रोजगार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )