तीसरे चरण में 117 सीटों पर जारी वोटिंग में पीएम मोदी भी आज वोट डालने के लिए अहमदाबाद पहुंचे. तीसरे चरण में अमित शाह से लेकर राहुल गांधी समते कई दिग्गज अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इससे पहले वह सुबह मां हीराबेन का आशीर्वाद लेने के लिए उनके गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंचे.
यहां उन्होंने मां से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने मां को मिठाई खिलाई और मां हीराबेन ने उन्हें तिलक लगाकर जीत का आशीर्वाद दिया. मां हीराबेन ने पीएम मोदी को आशीर्वाद के रूप में अक नारियल, मिश्री और 500 रुपये भी दिए. घर से निकलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाहर मौजूद लोगों ले भी मुलाकात की. पीएम मोदी ने यहां कुछ देर तक लोगों से बाद की और तस्वीरें खींचवाई.
इस बीच बीजेपी चीफ अमित शाह भी गांधीनगर सीट के रानिप बूथ पर मतदान के लिए पहुंचे हैं. गांधीनगर के नारनपुरा में ही अमित शाह का घर भी है. तीसरे चरण में सबसे ज्यादा 117 सीटों पर मतदान हो रहा है. गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं, जहां बीजेपी ने पिछली बार क्लीन स्वीप किया था. पीएम मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह के गृह राज्य से पार्टी को इस बार भी जोरदार समर्थन मिलने की उम्मीद है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )