राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अन्त्योदय हमारा दर्शन है और सुशासन हमारा मंत्र है: PM मोदी

लोकसभा चुनावों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह ने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र का नाम संकल्प पत्र रखा है, इसके कवर पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है. बीजेपी के संकल्प पत्र में 75 वादें किए गए है. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा हम जब मेनिफेस्टो को लेकर आए है तो हमारा मंत्र है वन मिशन, वन डायरेक्शन. हम देश को समृद्ध बनाने के लिए, सामान्य मानवि के सशक्तिकरण को लेकर के जन भागीदारी को बढ़ाते हुए, लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देते हुए, हम वन मिशन, वन डायरेक्शन को लेकर आगे बढ़ेंगे.


पीएम ने कहा कि 2022 में जब आजादी के 75 साल होंगे तब देश के उन महापुरुषों जिन्होंने आजादी की जंग लड़ी थी, उनके सपनों का भारत बनाने के लिए हमने 75 लक्ष्य तय किए हैं. हमारे समाज में विविधताएं हैं. भाषाएं, जीवन स्तर, शिक्षा आदि की विविधता है. इसलिए विकास को मल्टीलेयर बनाने के लिए हमने अपनी योजना को संकल्प पत्र में समाहित किया है. हम देश को समृद्ध बनाने के लिए, सामान्य मानवी के सशक्तिकरण को लेकर जन भागीदारी को बढ़ाते हुए, लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देते हुए हम वन मिशन, वन डायरेक्शन को लेकर आगे बढ़ेंगे.


मोदी ने कहा, ‘आज देश के कई प्रदेशों में पानी की समस्या के समाधान को गंभीरता से सोचने की जरूरत है. इसलिए हम एक अलग जल शक्ति मंत्रालय बनाएंगे अपने इस कार्यकाल में हमने सामान्य मानवीय की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर शासन चलाया. अब उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम क्या कर सकते हैं, वो संकल्प पत्र में लेकर आए हैं.


पीएम मोदी ने कहा हमारे देश में सोच बना दी गई कि जनता को कुछ भी दो कम पड़ता है. मैं समझता हूं कि ये देशवासियों का अपमान है. एक बार लाल किले से मैंने कहा था कि जो संभव हो वो गैस सब्सिडी क्यों नहीं छोड़ते. सवा करोड़ से ज्यादा लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ दी.


पीएम मोदी ने कहा पहले हमने आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर शासन चलाया, अब हम सामान्य मानवी की आकाक्षांओं को लेकर हम क्या कर सकते हैं, हमने उसे अपने घोषणापत्र में शामिल किया है. भारत को विकास करने के लिए विकास को जन आंदोलन बनाने की जरुरत है और इसका सफल प्रयोग ‘स्वच्छता’ है. आज स्वच्छता एक जन आंदोलन बन गई है.


Also Read: जानिए बीजेपी के संकल्प पत्र की अहम बातें, महिलाओं और गरीबों को मिलेगा बड़ा फायदा


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )