मोदी जैकेट’ के मुरीद हुए कोरियाई राष्ट्रपति तो PM ने खुद भिजवा दीं जैकेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जितना अपने भाषण और कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहते हैं उतना ही अपने ड्रेसिंग को लेकर भी रहते हैं. उनका ड्रेसिंग सेन्स हर किसी को अपना मुरीद बना देता है. अब इस लिस्ट में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन भी शामिल हो गए हैं. इन ‘मोदी जैकेट’ की दीवानगी साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के सिर चढ़ कर बोल रही है. यहां तक कि अब वह अपने ऑफिस में भी मोदी जैकेट ही पहनकर जा रहे हैं.

 

Also Read: राहुल की रैली में लाए गए मजदूरों को नहीं मिला पूरा पैसा, बोले- 300 रुपए पर लाए थे 100 ही दिए

 

दरअसल मोदी जैकेट की दीवानगी की जानकारी खुद मून जे इन ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी. बुधवार को मून ने लगातार कई ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें कुछ जैकेट भेजे हैं. ये सभी भारतीय परंपरा के आधुनिक जैकेट हैं, जो ‘मोदी जैकेट’ के नाम से मशहूर हैं. इन्हें कोरियाई लोग भी आराम से पहन सकते हैं. ये एक दम फिट आते हैं.

 

 

Also Read: सीएम योगी बोले- महिलाएं पुलिस में आएंगी तो गुंडों को ठीक करेंगी, मैं तो 33 फीसद…

 

साउथ कोरियाई राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि अभी कुछ दिन पहले ही अपनी भारत यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को कहा था, वह इन जैकेट में काफी शानदार लगते हैं. और अब उन्होंने इन जैकेट को स्पेशली मेरे लिए भेज दिया है. बता दें कि दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति इस बार दिवाली भारत में मनाएंगे, वह अपनी पत्नी के साथ जल्द ही भारत भी आएंगे.

 

Also Read: आगरा: हिन्दू धर्म निंदा और लालच देकर मिशनरी करा रही थी धर्म परिवर्तन, 7 गिरफ्तार

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )