समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता और पूर्व राज्य महिला आयोग सदस्य रोली तिवारी मिश्रा (Roli Tiwari Mishra) पर अभद्र टिप्पणी मामले को लेकर पार्टी आलाकमान सख्त दिखाई दे रहा है. रोली तिवारी मिश्रा ने रोली ने गोरखपुर के सपा नेता मनुरोजन यादव (Manurojan Yadav) पर भी आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी. रविवार को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मनुरोजन को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने को कहा है.
रोली तिवारी मिश्रा (Roli Tiwari Mishra) ने रविवार को ट्वीट कर लिखा, “कल अपने नेता आ0 @yadavakhilesh जी से अपने स्वाभिमान की रक्षा का वचन मांगा था मैंडम @dimpleyadav जी ने आश्वासन दिया था मैंने कहा था मेरी @samajwadiparty मेरी माँ है. आज मेरी माँ, मेरे भाई, मेरी भाभी ने मेरे परिवार में मेरे सम्मान के लिए ये पहला क़दम उठाया है न्याय के लिए आशान्वित हूँ”.
रोली ने एक और ट्वीट कर लिखा, “मेरी पार्टी @samajwadiparty एवम मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष आ0 @yadavakhilesh जी का सम्मान सर्वोपरि है उन पर कहे लिखे एक भी अपशब्द को स्वीकार नहीं किया जाएगा कुछ लोग मेरे पार्टी बदलने की अपवाह उड़ा रहे हैं”.
आगरा से सपा नेता रोली तिवारी मिश्रा अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की अभद्र टिप्पणियों का शिकार हो गईं. शुक्रवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव के पौधरोपण की तस्वीर पर रोली ने कमेंट किया था. उस पर सपा के कई नेताओं ने जातिसूचक शब्दों और गालियों का प्रयोग किया. जिसके बाद एक रोली ने फेसबुक और ट्विटर पर एक के बाद एक पोस्ट कर गालियां देने वालों पर निशाना साधा तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से न्याय मांगा था, जिसके बाद पार्टी ने मामले को लेकर आरोपी मनुरोजन यादव से 3 दिन के भीतर जवाब मांगा है.
Also Read: ‘ब्राह्मण’ होने के कारण SP नेता करते हैं अश्लील टिप्पणियां, सपा प्रवक्ता ने लगाए संगीन इल्जाम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )