कुछ दिनों पहले मंगल ग्रह पर भेजे गए सेटेलाइट इनसाइट को बड़ी कामयाबी मिली है. इस ने मंगल ग्रह पर चलने वाली हवाओं की आवाज को यानि उनके बाइब्रेशन को रिकॉर्ड किया है. बता दें कि जो आवाज इनसाइट सेटेलाइट में कैद हुई है उसे लोग सुन भी सकते हैं. ये जानकारी नासा ने शुक्रवार को दी.
नासा ने बताया कि इनसाइट के जरिए लोग मंगल ग्रह पर चलने वाली हवाओं की गड़गड़ाहट वाली आवाजें सुन सकते हैं. बता दें कि 10 से 15 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं की आवाज उस समय कैप्चर की गई, जब हवा इनसाइट के सोलर पैनल तक पहुंची. बता दें कि नासा ने इस मानवरहित इनसाइट यान को 26 नवंबर को मंगल की जमीन पर लैंड करवाया गया था.
इनसाइट दो साल तक मंगल ग्रह के निर्माण की गुत्थियों को सुलझाने और उसकी जमीन से तमाम आंतरिक जानकारियों को जुटाने का काम करेगा. बता दें कि यान के अंदर मौजूद एयर प्रेशर सेंसर और छत पर मौजूद सिस्मोमीटर अब यान के रोबोटित अलार्म की सहायता से जमीन पर आने का इंतजार कर रहे हैं.
Also Read : अगर सेक्स के बाद आप भी नहीं करते ये तीन काम तो जल्द टूट जाएगा आपका रिश्ता
बता दें कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह के गहन अध्ययन और वहां जीवन की संभावना का पता लगाने के लिए इसी साल पांच मई को इनसाइट को लांच किया था. जो 26 नवंबर को मंगल पर सुरक्षित उतर गया था.
Also Read: इस ट्रिक के इस्तेमाल से सेक्स में होगी परम-आनंद की अनुभूति, कामसूत्र का सैकड़ों साल पुराना अद्भुत राज़
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )