उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी की अफवाह पर फैली हिंसा को लेकर बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह का विवादित बयान सामने आया है। नसीरुद्दीन शाह ने कहा हमने बुलंदशहर हिंसा में देखा की आज देश में एक गाय की मौत पुलिस ऑफिसर की जान से ज्यादा अहमियत रखती है।
इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत पर जताया दुख
उन्होंने कहा है कि इन दिनों समाज में चारों तरफ जहर फैल गया है। नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि मुझे इस बात से डर लगता है कि अगर कहीं मेरे बच्चों को भीड़ ने घेर लिया और उनसे पूछा जाए कि तुम हिंदू हो या मुसलमान? तो मेरे बच्चों के पास इसका कोई जवाब नहीं होगा, पूरे समाज में जहर पहले ही फैल चुका है।
Also Read : एक मुस्लिम होने के कारण मुझे हिंदुस्तान में डर लगता है :नसीरुद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि इन हालातों पर मुझे बहुत गुस्सा आता है, सही नजरिया रखने वाले हर इंसान को गुस्सा आना चाहिए। उन्होंने कहा है कि बुलंदशहर की हिंसा में एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत से ज्यादा गाय की मौत को ज्यादा अहमियत दी जा रही है।
विराट कोहली को बता चुके हैं सबसे बदतमीज खिलाड़ी
बता दें कि हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने सोशल मीडिया के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की आलोचना की। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, ‘विराट कोहली न केवल दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं, बल्कि सबसे बदतमीज खिलाड़ी भी हैं।
Also Read : Video: ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटा, फिर बोला- ‘चचा पुलिस में हैं हमारे, जो भी करना है कर ले’
नसीरुद्दीन शाह ने लिखा कि क्रिकेट की उनकी काबिलियत उनके घमंड और बुरे व्यवहार के आगे फीकी पड़ जाती है। और मेरा इस देश को छोड़ने का कोई मानस नहीं है।