NC नेता अकबर लोन बोले- कोई पाकिस्तान को एक गाली देगा तो मैं उसे दस दूंगा

लोकसभा चुनाव के बिगुल बजने के साथ ही सियासी बयानबाजी में तल्खियों में तेजी देख रही है. इसी बीच नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अकबर लोन का बेहद विवादित बयान सामने आया है. उन्‍होंने कहा कि कोई पाकिस्तान के खिलाफ एक गाली देगा तो मैं उसे दस गाली दूंगा. मेरे पारवाला वह मुसलमान मुल्क (पाकिस्तान) है, वह आबाद रहे, वह कामयाब रहे, हमारी और उनकी दोस्ती बढ़े, पाकिस्तान और हिंदुस्तान की दोस्ती आपस में रहे, उस दोस्ती का मैं आशिक हूं…अगर उनको कोई एक गाली देगा मैं उनको यहां से दस गालियां दूंगा.’


कबर लोन ने कुपवाड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब बीजेपी नेताओं ने मेरी ओर देखकर पाकिस्तान मुर्दाबाद कहा तो मैंने जवाब में पाकिस्तान जिंदाबाद कहा. अकबर लोन की पाकिस्तान की तारीफ का यह विडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. 



गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले एक पाकिस्तान का मुद्दा अपने चरम पर है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की एयरस्ट्राइक और पाकिस्तान के पलटवार से भारत में PAK के खिलाफ गुस्सा है. जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान से शांति संबंध बहाल करने की अपील की थी.


Also Read: न्यूजीलैंड हमले से दुखी होकर गेंदबाज मुस्ताफिजुर ने अपनी बहन से किया निकाह


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )