रांची के मशहूर लव-जिहाद मामले की पीड़िता और नेशनल राइफल शूटर तारा शाहदेव को फैमिली कोर्ट से तलाक मिल गया है. तारा शाहदेव ने पूर्व पति रंजीत कोहली उर्फ़ रकीबुल हसन पर जबरन धर्म परिवर्तन, शारीरिक प्रताड़ना सहित कई आरोप लगाए थे. पीड़िता ने मीडिया को जब अपना दर्द बयां किया तो लोग सन्न रह गए. कोई इतना निर्दयी किसे हो सकता है.
चार्जशीट के मुताबिक, रकीबुल और उसकी मां तारा से जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवाने पर अड़े थे. तारा की सास ने उसे धमकी देते हुए कहा था, ‘इस्लाम कबूल कर लो, अगर नहीं किया तो तुम्हारा बिस्तर यही रहेगा लेकिन आदमी बदलता रहेगा.’
सीबीआई ने इस केस की चार्जशीट सीबीआई के विशेष जज फहीम किरमानी की अदालत में दाखिल की है. दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, रकीबुल और उसकी मां के खिलाफ दायर की गई चार्जशीट में दर्ज कई बातें बेहद चौंकाने वाली हैं. पीड़िता तारा ने शिकायत में बताया था कि उसके सिंदूर लगाने पर भी पाबंदी थी.
सिंदूर लगाने पर धमकी
रकीबुल और उसकी मां सिंदूर लगाने पर हाथ-पैर तोड़ने की धमकी देते थे. तारा ने बताया, रंजीत उर्फ रकीबुल हसन उसे शादी के लिए प्रभावित करने के कई हथकंडे अपनाता था. वह अफसरों के साथ महंगी गाड़ियों में शूटिंग रेंज पर आता था. तारा की मानें तो रकीबुल शादी से पहले खुद को बेहतर इंसान दिखाने की हर संभव कोशिश करता था.
लड़कियों की मदद का दिखावा
वह शूटिंग रेंज आने वाली लड़कियों की मदद करता था. रंजीत की दिखावटी दुनिया से तारा काफी प्रभावित हो गई थी. उसे लगा कि रंजीत से अच्छा और प्रभावशाली इंसान इस दुनिया में कोई हो ही नहीं सकता है. तारा की मानें तो शादी की पहली रात से ही रंजीत की असलियत उसके सामने आने लगी थी.
दहेज के लिए भी किया प्रताड़ित
रंजीत उर्फ रकीबुल पर तारा को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप है, जबकि सास और झारखंड हाईकोर्ट के तत्कालीन रजिस्ट्रार (विजिलेंस) मुश्ताक अहमद पर आपराधिक साजिश रचने का आरोप है. सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों को कोर्ट में मौजूद रहने के लिए समन जारी करने का निर्देश दिया गया है. केस की अगली सुनवाई 1 जून को होगी.
कुत्ते से कटाने का आरोप
पुलिस को दिए अपने बयान में तारा ने कहा कि 7 जुलाई, 2104 को उसकी शादी शहर के रेडिशन ब्लू होटल में रंजीत सिंह कोहली नाम के एक व्यक्ति से हुई. लेकिन शादी के बाद से ही उस पर जानवरों की तरह अत्याचार होने लगे. यहां तक उसे कुत्तों से कटवाने की कोशिश भी की गई थी. यही नहीं, जब तारा को पता चला कि उसके पति का नाम रंजीत सिंह नहीं, बल्कि रकीबुल हसन है, तो उस पर जुल्म की इंतेहा कर दी गई. उस पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जाने लगा.
निमंत्रण कार्ड से सच का उजागर
तारा के मुताबिक उसे अपने पति की हकीकत तब पता चला जब उनके घर इफ्तार पार्टी का एक निमंत्रण आया. कार्ड में जनाब रकीबुल हसन खान के नाम का संबोधन था, जिसे देखकर तारा चौंक उठी. इसके बाद हकीकत परत दर परत खुलती चली गई.
जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव
रकीबुल और उसकी मां सिंदूर लगाने पर हाथ-पैर तोड़ने की धमकी देते थे. तारा ने बताया कि उनके बीच दरार तब और गहरा गई जब 9 जुलाई को उसके पति ने 20-25 हाजियों को घर बुलाया और उस पर जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया. इस दौरान विरोध करने पर बुरी तरह से मारा गया, बल्कि कई बार कुत्ते से कटवाया भी गया. यही नहीं, जुबान खोलने पर उसके भाई को मरवा डालने की धमकी तक दी गई थी. मामला तूल पकड़ने के बाद सीबीआई ने साल 2015 में इस केस की जांच शुरू की थी.
स्टेडियम में हुई थी पहचान
तारा की रंजीत से मुलाकात रांची के होटवार स्टेडियम में हुई थी. यहां वो शूटिंग की प्रैक्टिस के लिए अक्सर जाया करती थी. रंजीत उसे शादी के लिए प्रभावित करने के कई हथकंडे अपनाता था. वह अफसरों के साथ महंगी गाड़ियों में शूटिंग रेंज पर आता था. तारा की मानें तो रकीबुल शादी से पहले खुद को बेहतर इंसान दिखाने की हर संभव कोशिश करता था. अब चार साल की लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद तारा को पति से तलाक मिल गया है.
तमाम उलझनों के बीच पढ़ाई जारी
जिन्दगी की तमाम उलझनों के बीच शूटर तारा शाहदेव इसी साल स्नातक की परीक्षा भी पास कर गई हैं. उन्होंने हिस्ट्री मे रांची विश्व विद्यालय से स्नातक की परीक्षा पास कर ली है. तारा को 50. 38 प्रतिशत मार्कस आए हैं. लव-जेहाद मामले के बीच तारा शाहदेव ने 2014 में रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथ कॉलेज में एडमिशन लिया था.
Also Read: 19 से अधिक बच्चों का वर्षों से यौन शोषण कर रहा था 63 वर्षीय मौलवी, कारण जानकर रह जायेंगे दंग
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )