बरेली नैनीताल रोड (Bareilly Nainital Road) पर चलती कार में अनुसूचित जाति की युवती व उसकी 2 सहेलियों के साथ दुष्कर्म (Rape) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अनुसूचित जाति की एक युवती व उसकी 2 सहेलियों को समुदाय विशेष के चार युवकों ने बंधक बनाया। इसके बाद एक युवती से चलती कार में और दूसरी से नैनीताल (Nainital) के गेस्ट हाउस में बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने पर युवती के परिजन नैनीताल पहुंचे और एक आरोपी को पकड़ लाए। इसके बाद मंगलवार को नावेद और नदीम समेत चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदम दर्ज कराया गया।
शहर में रहने वाली अनुसूचित जाति की युवती ने बताया कि 30 जनवरी को भोजीपुरा के ईशापुर गांव निवासी परिचित नावेद और नदीम ने बहाने से बुलाया था। वह 2 सहेलियों के साथ पहुंची तो नावेद ने घुमाने के बहाने कार में बैठा लिया। रास्ते में दोनों ने अटामांडा निवासी इरफान और भोजीपुरा निवासी साजिद को भी कार में बैठा लिया। इसके बाद बहेड़ी के एक होटल में खाना खाया।
युवती ने बताया कि खाना खाते ही तीनों बेहोश हो गईं, जिसके बाद आरोपियों ने कार नैनीताल की ओर दौड़ा दी। रास्ते में नावेद ने चलती कार में दुष्कर्म किया। जब तीनों को होश आया तो उन्होंने देखा कि नैनीताल के एक गेस्ट हाउस में तीनों को बंधक बना लिया गया था। वहां नदीम ने उनकी सहेली से दुष्कर्म किया। विरोध पर तीनों को कमरे में बंद रखा। सोमवार की सुबह कमरे से निकलकर गेस्ट हाउस संचालक को बताया और वहीं से फोन के जरिए परिजनों को सूचित किया।
युवती ने बताया कि गेस्ट हाउस संचालक ने आरोपितों को अलग कमरे में रहने की हिदायत दी। इस बीच मौका पाकर तीनों आरोपी भाग गए। वहीं, जब परिजन पहुंचे तो वहां इरफान नशे में धुत मिला। इरफान के साथियों की जानकारी और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए युवती के परिजन रात तक वहीं रुके। सुनवाई नहीं होने पर तड़के सुबह वहां से चल दिए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )