ख़ूबसूरती के मामले में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं Navjot Singh Sidhu की बेटी, तस्वीरें देख आप भी कहेंगे वाह!

बॉलीवुड: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर, वर्तमान समय के राजनेता और टेलिविजन इंडस्ट्री के सेलिब्रिटी नवजोत सिंह सिद्धू अपने पॉजिटिव स्माइल और बिहेवियर की वजह से काफी पसंद किए जाते हैं. इनकी हंसी और शेर ओ शायरी का काफिला जहां-जहां भी ये जाते हैं इनके साथ-साथ हो रहता है. लेकिन क्या आपको पता है कि नवजोत सिंह सिद्धू की एक बेटी है जो इतनी खूबसूरत हैं कि उनका कातिलाना हुस्न देखकर हर कोई दीवाना हो जाता है.


नवजोत की बेटी का नाम राबिया है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. राबिया अकसर इंस्टाग्राम पर कई ऐसी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जो काफी बोल्ड और हॉट होती हैं. राबिया बोल्डनेस और हॉटनेस के मामले में कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. राबिया की तस्वीरें ये साबित करती हैं कि वो फैशन में हर किसी को मात देती हैं. राबिया अक्सर सोशल मीडिया पर अपने शानदार फोटोशूट्स भी शेयर करती रहती हैं.


Rabia Is Becoming Internet Sensation

Rabia Photoshoot

Rabia Sidhu Fashion Designer

Rabia Sidhu Fan Following

Meet Rabia Sidhu, Glamorous Daughter of Navjot Singh Sidhu | Gallery

Rabia Sidhu Wiki, Bio, Age, Boyfriend, Profession, Salary, Net Worth - Cele  Wiki

नवजोत की बेटी राबिया प्रोफेशनल फैशन डिजाइनर हैं जो इस फील्ड में काफी कार्यरत हैं. इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई पंजाब के पाटियाला से की है. राबिया सिद्धू ने फैशन डिजाइनर की पढ़ाई सिंगापुर और लंदन से पूरी की है. नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया की बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर समां बांध रखा है. राबिया की तस्वीरें हर किसी को आकर्षित करती रहती हैं. आपको बता दें कि राबिया सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में फैन फॉलोइंग हैं.


Also Read: Video: ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’ का पहला गाना ‘मेरे संग’ रिलीज़, Siddharth और Sonia के बीच दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री


Also Read: Photos: Sakshi Dwivedi ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, बिकिनी तस्वीरें शेयर कर बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )