बॉलीवुड: हाल ही में टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव कोहली के बीच काफी तू तू में में की खबरे सामने आ रही हैं। दोनों अपनी बच्चे को लेकर एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे है। इन्हीं सबके बीच श्वेता तिवारी ने कुछ वीडियो शेयर किए हैं। जिसका संज्ञान महिला आयोग ने लिया है। जिनकी वजह से अभिनव की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं। महिला आयोग की चेयरपर्सन ने डीजीपी से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करके कानून के अनुसार योग्य कार्रवाई करने को कहा है।
महिला आयोग ने किया ट्वीट
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय महिला आयोग ने श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली विवाद पर ट्विटर पर लिखा, ”नेशनल कमीशन ऑफ वीमन इस कथित घटना से हैरान है और उसने मामले का संज्ञान लिया है। चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने महाराष्ट्र के डीजीपी को पत्र लिखकर मामले में तुरंत कार्रवाई करने और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई करने को कहा है।”
इस ट्वीट के तुरंत बाद ही राष्ट्रीय महिला आयोग की कार्रवाई करने वाले ट्वीट में अभिनव कोहली ने सफाई दी है। राष्ट्रीय महिला आयोग के ट्वीट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अभिनव ने लिखा है, ”आदरणीय अध्यक्ष जी (रेखा शर्मा) आपसे गुजारिश है कि कृपया मेरे बेटे को खोजने और उसे मुझे सौंपने के लिए डीजीपी महाराष्ट्र से अनुरोध करें।”
बता दें कि पहले श्वेता (Shweta Tiwari) ने एक वीडिया शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सच सामने आने की बात कही थी। इस वीडियो में उनके एक्स हसबैंड अभिनव (Abhinav Kohli) उनसे जबरन बच्चा छीन रहे हैं। CCTV पर रिकॉर्ड हुआ ये फुटेज वायरल हो गया। लोगों ने एक्ट्रेस का खूब सपोर्ट किया, जिसके बाद अभिनव ने भी वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘सच सामने आने दो। ठीक यही बात श्वेता ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखी थी। हालांकि ये वीडियो श्वेता ने कुछ ही देर में डिलीट कर दिया था।
इस बात पर है विवाद
पिछले दिनों अभिनव ने दावा किया कि श्वेता उनके बेटे रेयांश को किसी होटल में छोड़कर ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका चली गई हैं। श्वेता ने अभिनव के दावे को गलत बताया था। उन्होंने एक मीडिया हाउस को ये जानकारी दी कि उन्होंने अभिनव को इन्फॉर्म कर दिया था कि बेटा उनके परिवार के साथ है। साथ ही श्वेता ने यह दावा भी किया था कि अभिनव बेटे रेयांश की परवरिश पर किसी तरह का पैसा खर्च नहीं कर रहे हैं।
श्वेता की इन्हीं सब बातों का जबाव देते हुए अभिनव ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे वो कह रहे हैं कि बेटे की परवरिश पर पैसे खर्च न करने के आरोप पर अभिनव ने कहा, ‘तुमने बोला कि मैंने एक पैनी खर्च नहीं की बच्चों की परवरिश के लिए। तुम्हे जरा शर्म नहीं आती। जब मैं अर्जुन बिजलानी के साथ शो कर रहा था, जो वहां (साउथ अफ्रीका में) तुम्हारे साथ है, शो कर रहा था और उसके बाद बालाजी के दो शो कर रहा था , तब 40-40 परसेंट मैंने ऑनलाइन अपने अकाउंट से तुम्हारे अकाउंट में ट्रांसफर किया है। पैसा हजम भी कर लेती हो और फिर बोलती हो कि मैं पैसे खर्च नहीं कर रहा हूं, तुम अकेली खर्च कर रही हो। तुम पहले ही बहुत गिर गई थीं, तुम बस गिरती ही जा रही हो।’
Also Read: Ridhi Dogra ने हॉट बिकिनी में ढाया कहर, फैंस पूछ रहे वर्कआउट रूटीन
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )