तो इसलिए पत्नी अपूर्वा शुक्ला ने ही घोंटा था रोहित शेखर का गला, पूछताछ के बाद गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की संदिग्‍ध हालात में हुई मौत के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आज दोपहर तीन बजे इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. बता दें रविवार को पुलिस ने अपूर्वा शुक्ला और घर के दो नौकरों को हिरासत में लिया था. शनिवार रात को भी क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने अपूर्वा से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी.


Image result for अपूरà¥à¤µà¤¾ शà¥à¤•à¥à¤²à¤¾ रोहित शेखर

गौरतलब है कि दिवंगत एनडी तिवारी की पत्नी और रोहित शेखर की मां उज्ज्वला ने शुक्रवार को कहा था कि उनके बेटे और बहू अपूर्वा के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. उन्होंने कहा था कि यह मेरे लिए झटके से कम नहीं है. मैं विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि मेरे बेटे की हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि ऐसा क्या था जो रोहित दोपहर में 4 बजे तक सोता रहा. शेखर और उसकी पत्नी के बीच शादी के पहले ही दिन से विवाद थे.


Related image

बार-बार बयान बदलती रही अपूर्वा

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रोहित की पत्नी अपूर्वा लगातार इस मामले में बयान बदल रही थी. उससे सारा शक उसी के इर्ग-गिर्द आकर ठहर जाता था. वारादत वाली रात को लेकर अपूर्वा ने अब तक तीन अलग-अलग बयान दिए. जिसकी वजह से पुलिस का शक पुख्ता होने लगा था. पुलिस वारदात के बाद से रोहित की पत्नी समेत घर के 6 लोगों से पूछताछ कर रही थी.


Image result for अपूरà¥à¤µà¤¾ शà¥à¤•à¥à¤²à¤¾ रोहित शेखर

हत्या वाली रात भी हुआ था झगड़ा

दिल्ली क्राइम ब्रांच की पूछताछ में आखिर अपूर्वा ने सच उगल ही दिया. अपूर्वा के लगातार बदलते बयानों से पुलिस को उस पर पूरा शक गहरा गया था. रोहित शेखर की मौत के बाद जिस तरह के घटनाक्रम सामने आये उससे अपूर्वा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उससे साफ हो गया कि हत्या वाली रात अपूर्वा और रोहित के बीच झगड़ा हुआ था.


Image result for अपूरà¥à¤µà¤¾ शà¥à¤•à¥à¤²à¤¾ रोहित शेखर

अपूर्वा ने रोहित को महिला मित्र के साथ देखा था

झगड़े का कारण था कि उस रात रोहित अपनी एक महिला मित्र के साथ शराब पी रहा था और अपूर्वा ने उसे देख लिया था. उधर, अपूर्वा की अपने मायके वालों के लिए अलग से मकान बनाने को लेकर भी रोहित से अनबन चल रही थी. बताते हैं कि अपूर्वा और रोहित के बीच इस मामले को लेकर हत्या वाली रात हाथापाई हुई थी और उसी दौरान रोहित का गला दबाकर उसे मार दिया गया.


Related image

हत्या के बाद अपूर्वा ने अपना फोन फार्मेट किया

पुलिस ने अपूर्वा का ब्लड सेंपल और घटनास्थल पर पाए गए खून के नमूने भी लिए थे. जिसे परीक्षण के लिए भेजा गया है. अपूर्वा ने सबूत मिटाने के लिए अपना मोबाइल तक फार्मेट कर दिया था और जिस कमरे में रोहित की हत्या हुई वहां के सीसीटीवी कैमरे खराब होना भी इस बात की तस्दीक करता था कि हत्या में कोई बाहरी व्यक्ति नहीं, घर का ही कोई शख्स शामिल था.


Also Read: वाराणसी: मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को बताया ‘मुक्तिदाता’, बोलीं- अब कर्ज चुकाने का वक्त आ गया


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )