उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिवंगत नेता नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर की संदिग्ध परिस्थिति में मंगलवार शाम मौत हो गई. बताया जाता है कि उन्हें अचेत अवस्था में साकेत मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अभी तक उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि करीब 4 बजकर 45 मिनट पर अस्पताल से उन्हें शेखर तिवारी की मौत की जानकारी मिली. शेखर की मां उन्हें लेकर अस्पताल पहुंची थीं. डॉक्टरों ने बताया जिस समय शेखर को अस्पताल में लाया गया था उस वक्त उनके नाक से खून निकल रहा था.
रोहित अपनी मां,पत्नी और भाई के साथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में रहते थे. पुलिस के मुताबिक रोहित की मां उज्ज्वला दोपहर में साकेत इलाके के मैक्स अस्पताल में मेडिकल जांच लेने गई थी.
तभी उन्हें घर से नौकरों और उनके दूसरे बेटे सिद्धार्थ ने फोन कर बताया कि रोहित के नाक से खून निकल रहा है और उसके हाथ पैर ठंडे पड़ गए हैं, रोहित की मां फौरन अस्पताल से एम्बुलेंस लेकर घर डिफेंस कॉलोनी में अपने घर पहुचीं और रोहित को लेकर वापस करीब 5 बजे मैक्स अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया.
रोहित शेखर तिवारी की मां उज्जवला तिवारी ने रोहित की मौत को सामान्य बताया है. उन्होंने कहा कि, रोहित की मौत पर हमें कोई संदेह नहीं है. लेकिन कुछ लोगों ने उसे अवसाद दिया है. जिसका खुलासा समय आने पर करूंगी
पुलिस के मुताबिक रोहित के कोई बाहरी चोट का कोई निशान नहीं है
पुलिस के मुताबिक रोहित के कोई बाहरी चोट का कोई निशान नहीं है, आशंका है कि उसकी ब्रेन हैम्ब्रेज की वजह से हुई हो, रोहित के घरवालों के मुताबिक घर में उनकी नौकरानी ने बताया कि रोहित की नाक से खून निकल रहा था, बताया जा रहा है कि रोहित को न्यूरो से जुड़ी समस्या थी.
दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी विजय कुमार के मुताबिक रोहित के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उसका बुधवार को पोस्टमार्टम होगा, वहीं रोहित के घर में भी जांच के साथ नौकरों और घरवालों से पूछताछ जारी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है उसके बाद मौत से पर्दा उठ पायेगा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )