ऑनलाइन नहीं होगी NEET की परीक्षा, HRD ने रद्द किया साल में दो बार एग्जाम का प्लान

 

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय की सिफारिशों के बाद मेडिकल एंट्रैंस एग्जाम (एनईईटी) ऑनलाइन और साल में दो बार आयोजित करने की अपनी योजना को रद्द कर दिया है.

 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दिसंबर 2018 और मई 2019 के बीच मंगलवार को होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया, जिसमें यह कहा गया कि एनईईटी परीक्षा 5 मई 2019 को केवल पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी.

 

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने अनुरोध का कारण न बताते हुए कहा, ”एनईईटी एग्जाम पैटर्न में बदलाव स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुरोध पर किया गया, जो एग्जाम का पैटर्न पिछले साल के जैसा ही रखना चाहते थे. “