‘लापरवाही बर्दाश्त नहीं, अधिकारी फील्ड में रहें…’, त्योहारों पर CM योगी ने अफसरों को किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश में त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों से कहा है कि कहीं भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारी लगातार फील्ड में सक्रिय रहें। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि अगर कोई अधिकारी अपने दायित्वों में लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इससे त्योहारों के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था को सुनिश्चित करने का स्पष्ट इरादा जाहिर होता है।

पुलिस गश्त और तकनीकी निगरानी पर विशेष जोर

मुख्यमंत्री ने बाजारों, भीड़-भाड़ वाली जगहों और मंदिरों में पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ-साथ ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के जरिए सतत निगरानी का आदेश दिया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए और आवश्यकतानुसार सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही ट्रैफिक नियंत्रण के लिए स्थानीय स्तर पर प्रभावी योजना बनाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने पर भी जोर दिया गया है।

Also Read: भक्ति, भव्यता और तकनीक का अद्भुत संगम! अयोध्या में दीपोत्सव-2025 की तैयारियां जोरों पर

फील्ड में सक्रिय रहेंगे अधिकारी, आपात स्थिति के लिए तैयारी

सीएम योगी ने जिले के सभी अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय रहने और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी गड़बड़ी या हंगामे की सूचना मिलते ही अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रण में लानी होगी। इसके अलावा आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर टेंडर को अलर्ट मोड में रखा जाएगा। बिजली विभाग को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि खुले या झूलते तारों से कोई दुर्घटना न हो।

सफाई व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान

त्योहारों के दौरान सफाई व्यवस्था को भी मुख्यमंत्री ने प्राथमिकता दी है। नगर निगम, पालिका और नगर पंचायत के अधिकारियों को साफ-सफाई सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं ताकि बाजारों और धार्मिक स्थलों पर गंदगी न दिखाई दे। साथ ही सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी पूरी तरह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाने की अपील करते हुए कहा कि यह सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है.