बॉलीवुड: इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर नेहा भसीन ने इन दिनों चौंका देने वाला खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे भयानक दिनों की व्याख्या करते हुए बताया कि वो भी यौन शोषण का शिकार हो चुकीं हैं. नेहा भसीन ने ‘दिल दियां गल्लां’ से काफी पहचान बनाई थी. नेहा ने बताया कि उनको बचपन में एक बार यौन शोषण का शिकार होना पड़ा था. इस घटना से नेहा काफी समय तक सदमे में रहीं थी.
नेहा भसीन ने इस मामले बताया की, वो महज 10 साल की थी, तब हरिद्वार यात्रा के दौरान उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी नेहा भसीन ने बताया, ‘मेरी उम्र 10 साल थी और मैं भारत के धार्मिक स्थानों में से एक हरिद्वार में थी. मेरी मां मुझसे कुछ फीट दूर खड़ी थी. ‘फिर, कुछ साल बाद एक आदमी ने एक हॉल में मेरे चेस्ट को छूआ…. मुझे ये घटना आज भी अच्छे से याद है. अब तो लोग सोशल मीडिया पर आ गए हैं और मानसिक, शारीरिक, इमोशनली, आध्यात्मिक रूप से दूसरों को गालीयां देते हैं. मैं इसे एक बिना चेहरे वाला टेररिज्म मानती हूं…’

सोशल मीडिया से मिली जान से मारने की धमकी-
नेहा भसीन ने साइबर बुलिंग की बात करते हुए कहा कि, उन्हें पॉपुलर के-पॉप बैंड के फैंस ने जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में नेहा ने बताया कि, यह सब तब शुरू हुआ जब मैंने एक और सिंगर के समर्थन में अपनी बात की थी. मैंने के-पॉप बैंड के लिए कोई भी अपमानजनक टिप्पणी नहीं की थी. मैंने केवल यह कहा था कि मैं उस बैंड की बहुत बड़ी फैन नहीं हूं और तब से मुझे ट्रोल किया गया. बलात्कार की धमकियों से लेकर मौत की धमकियों तक, मैंने यह सब देखा है. मैं अब चुप नहीं रहती. मैंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई.’
घटनाओं से प्रेरित होकर बनाए गाने-
नेहा भसीन ने इन घटनाओं से प्रेरित होकर उन्होंने सॉन्ग ‘कहंदे रहंदे’ को बनाने के लिए प्रेरित किया, जो साइबर बुलिंग के खिलाफ है. ट्रैक का उद्देश्य फूहड़ता, शेमिंग, सेक्सिज्म, साइबर बुलिंग और महिलाओं के प्रति समाज की रूढि़वादिता को उजागर करना है. नेहा कहती हैं- किसी को भी गलत को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए. गलत कामों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए.
Also Read: Video: सुरभि चंदना का नागिन अवतार, घुटनों के बल डांस करती दिखीं एक्ट्रेस
Also Read: PHOTOS: भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचाने आ रहीं हैं ये एक्ट्रेस, ख़ूबसूरती देख रह जाएंगे दंग
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.