बॉलीवुड: इंडस्ट्री की क्यूटेस्ट सिंगर, एक्ट्रेस नेहा कक्कड़ और पंजाब इंडस्ट्री के सिंगर रोहनप्रीत सिंह की शादी को अभी कुछ महीने ही बीते थे कि उनके बीच मारपीट शुरू हो गई है. जी हाँ ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि इस बात की जानकारी नेहा कक्कड़ ने खुद अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके दी है. इस वीडियो में दोनों गुस्से में लाल दिख रहे हैं. इनके बीच की लड़ाई देखकर सिंगर-म्यूजिशियन रजत नागपाल ने कहा ‘नहीं यार नहीं’.
नेहा कक्क्ड़ और रोहनप्रीत की जोड़ी हर किसी को खूब पसंद आती है. दोनों ही कई बार साथ में एल्बम सांग में नजर भी आ चुके है. साथ ही दोनों एक बार फिर धमाल मचाते दिखाई दे रहे हैं. नेहा ने अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो ‘खड तैनू मैं दस्सा’ की झलक दिखाते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों हाथापाई करते दिख रहे हैं. इससे साफ है कि खड तैनू मैं दस्सा’ में ये जोड़ी जमकर फाइटिंग करती दिखने वाली है. दोनों की इस वीडियो में दोनों की लड़ाई देखकर फैंस खूब मजे ले रहें हैं. कोई हंसता हुआ इमोजी लगा रहा है तो कोई क्यूट जोड़ी बता रहा है. एक फैन ने तो लिख दिया कि ‘शादी के बाद के हालात’. नेहा के इस वीडियो पर रोहनप्रीत ने रोते हुए और हार्ट वाली इमोजी लगाई है.

इस वीडियो के कुछ दिन पहले ही नेहा कक्कड़ ने अपने नए पंजाबी गाने का नाम और पोस्टर शेयर किया था और लिखा था, ‘आपकी नेहू और मेरे रोहनप्रीत के गाने ‘खड तैनू मैं दस्सा का पहला पोस्टर, फर्स्ट लुक’. इस गाने के पोस्टर में दोनों ब्राइट कलर के ड्रेस में फुटबॉल ग्राउंड में नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया की नेहा और रोहनप्रीत के हाथों में फुटबॉल नगर आ रहा है. साथ ही पोस्टर पर नेहा कक्कड़ Vs रोहनप्रीत सिंह लिखा है.

इसके साथ ही आपको बता दें, नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह जल्द ही एक नया म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने वाले हैं. यह जल्दी ही रिलीज़ होने वाला है. इस बात की जानकारी भी नेहा ने अपनी और रोहनप्रीत की प्यारी-प्यारी फोटो शेयर कर दी. फिलहाल नेहा और रोहनप्रीत का फाइटिंग वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर फैंस जमकर मज़े ले रहे हैं.
Also Read: Ridhi Dogra ने हॉट बिकिनी में ढाया कहर, फैंस पूछ रहे वर्कआउट रूटीन
Also Read: ‘मेरे समय में जरूरी था वर्जिन होना, आज नहीं’, बेटी अलाया के अफेयर पर बोलीं पूजा बेदी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )