बॉलीवुड: मुंबई शहर में अपने दम पर पहचान बनाने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ जिन्होंने ऋषिकेश से निकलकर मुंबई तक का सफर काफी संघर्ष वाला रहा. नेहा कक्कड़ 6 जून 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में पैदा हुई थीं. आज नेहा अपना 32वां जन्मदिन मना रहीं हैं. आज के समय में नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की मशहूर सिंगर बन चुकीं हैं जो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. लेकिन उनका यह सफर इतना आसान नहीं था. नेहा के परिवार के हालात काफी खराब थे, यहां तक की उनके पास मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे नहीं होते थे, पर नेहा ने हार नहीं मानी. फिर देखते-देखते म्यूजिक आइकन बन गईं.
नेहा कक्कड़ ने कई फिल्मों और एल्बम में गाने गाए हैं. अपने गानों से लोगों का दिल जीत लेने वाली नेहा को कई अवार्ड्स से भी नवाजा जा चूका है. नेहा कक्कड़ जब छोटी थी तभी से उन्होंने गाना-गाना शुरू कर दिया था. नेहा कक्कड़ ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल से करियर शुरू किया था. 2006 में वह इस शो में प्रतिभागी के रूप में आई थीं. नेहा कक्कड़ साल 2014 में ‘कॉमेडी सर्कस के तानसेन’ का भी हिस्सा बनीं. सफलता के नए आयाम रचने वाली नेहा ने जीवन में खूब संघर्ष किया है.
पिता बेचते थे समोसे-
ऋषिकेश के जिस स्कूल में नेहा की स्कूलिंग हुई है उस स्कूल के बाहर उनके पापा समोसा बेचते थे. नेहा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि इस बात के लिए स्कूल में बच्चे उन्हें चिढ़ाते भी थे, लेकिन नेहा ने कभी अपना मनोबल नहीं गिरने दिया. अपने पापा के आदर्शों और अपनी मेहनत के बल पर नेहा ने आज ये मुकाम पाया है.
जर्नी-
इनके भाई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नेहा कक्कड़ की जर्नी शेयर की गई है और इसमें दिखाया गया है कि किस तरह गरीबी की वजह से नेहा का माता-पिता उन्हें जन्म नहीं देना चाहते थे. लेकिन प्रेगनेंसी के 8 हफ्ते हो जाने की वजह से डॉक्टर्स ने अबॉर्शन करने से मना कर दिया. जन्म के बाद भाई टोनी के साथ मिलकर नेहा ने कैसे गाना सीखा और फिर कैसे एक परिवार अलग-अलग जगह पर जागर जगरातों में गाना शुरू किया और आज इस मुकाम तक पहुंचे वीडियो का सार यही बताता है.
यही नहीं नेहा कक्कड़ ने दुनियाभर के इंटरनेशनल सिंगर्स को पछाड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो कि भारतीयों के लिए काफी खुशी की बात है. नेहा कक्कड़ इस नए रिकॉर्ड के साथ ही इंटरनेशनल स्टार भी बन गई हैं. यही नहीं नेहा ऐसी आर्टिस्ट हैं जो साल 2019 में YouTube पर दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा गया और इस लिस्ट में नेहा कक्कड़ ने दूसरी रैंकिंग हासिल की.
Also Read: प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा को मिली गैंगरेप और एसिड अटैक की धमकियां, दर्ज करवाई FIR
ऋषिकेश में बनाया आशियाना-
नेहा कक्कड़ ने एक नया घर और नई ऑडी कार खरीदी थी. इस घर के गृह प्रवेश की भी कुछ तस्वीरें नेहा ने शेयर की थीं. इस पूजा में नेहा का पूरा परिवार शामिल हुआ था. नेहा का घर सफेद रंग की थीम पर बना है और अंदर से बेहद खूबसूरत है.
Also Read: पूनम पांडे की इस वीडियो को देखकर छूट जाएंगे आपके भी पसीने, दिखा हॉट अंदाज
Also Read: Ragini MMS एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा की बोल्ड तस्वीरों ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान, देखें हॉट फोटोज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )