नेपाल ने घोषित की नई भारतीय करेंसी गैरकानूनी, पढ़ें पूरी खबर

नेपाल। अगर आप नई भारतीय करेंसी लेकर नेपाल की खूबसूरती को देखने जाना चाहते है तो यह खबर आपको मायूस कर देगी। जी हां नेपाल ने भारत की नई करेंसी नेपाल में गैरकानूनी घोषित कर दी है.भारतीय 2000, 500 और 200 के नए नोट 13 दिसंबर से नेपाल में प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। इसकी पुष्टि नेपाल के संचार और सूचना मंत्री गोकुल प्रसाद बास्कोटा ने की है.

 

Also Read: अच्छी खबर: सरकारी नौकरी करने वालों को बड़ी राहत, अब PF से निकालें 75% तक पैसा

 

गौरतलब है की नेपाल में हर साल भारत से लाखों पर्यटक नेपाल जाते है, और नेपाल के इस फैसले के बाद नेपाल के पर्यटन पर काफी प्रभाव पड़ेगा साथ ही भारतीय पर्यटकों को भी इससे काफी असुविधा होगी। मीडिया से बात करते हुए सूचना मंत्री गोकुल प्रसाद बास्कोटा ने कहा- नेपाल में आर्थिक अपराध और हवाला कारोबार पर रोक के लिए यह पहल की गई हैे। शुक्रवार से दो सौ, पांच सौ और दो हजार रुपये के भारतीय नोट नेपाल में गैरकानूनी हो जाएंगे।

 

Also Read: दबंग गर्ल सोनाक्षी को अमेजन ने बेचा 18000 में लोहे का टुकड़ा, पढ़ें पूरी खबर

 

और इसके बाद भारत से इन नोटों को लाना, पास में रखना, खरीद-फरोख्त में इस्तेमाल करना कानूनन अपराध माना जाएगा। बरहाल नेपाल ने 100-50 या अन्य छोटे नोट ले जाने के लिए कोई मनाही नहीं की है. अथवा नोटों को बॉर्डर पर ही नए भारतीय नोटों को नेपाल की करेंसी से बदलना होगा।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )