अगर आप भी Google पर सेव करते हैं अपने Password तो संभल जाएं, वरना हो जायेंगे कंगाल

 

जैसे जैसे हम सभी टेक्नोलॉजी की तरह बढ़ते जा रहे हैं, वैसे वैसे साइबर क्राइम और हैकिंग के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। इसकी एक वजह हम सब भी हैं। दरअसल, आज के समय में इन पासवर्ड इस्तेमाल होते हैं कि हम उन्हें गूगल में सेव कर देते हैं। ताकि बार बार पासवर्ड याद न रखना पड़े और एक ही झटके में लॉग इन हो पाए। पर, क्या आप जानते हैं कि ये तरीका आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकता है। इसी के चलते आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने पासवर्ड को सेफ रख सकते हैं।

आसानी से एक्सेस हो सकता है अकाउंट

जानकारी के मुताबिक, आसान शब्दों में समझें तो अपने पासवर्ड को ऑनलाइन सेव करने से आपके सभी अकाउंट की सिक्योरिटी सिर्फ वेब ब्राउजर पर निर्भर करती है। वहीं अगर आप Sync ऑप्शन चुन लेते हैं तो उसका मतलब होगा कि आपके पासवर्ड फोन, लैपटॉप समेत उन सभी डिवाइस पर उपलब्ध हो जाएंगे जिनका आप इस्तेमाल करते हैं। किसी वजह से अगर कोई आपके अकाउंट को हैक करता है तो उसे एक या दो नहीं, आपके सभी अकाउंट्स का एक्सेस मिल जाएगा जो बेहद खतरनाक है

तरह सेफ रखें अपने पासवर्ड

1. आपको सेव किए गए सभी पासवर्ड जैसे कि फेसबुक, आउटलुक, जीमेल और सबसे जरूरी अपने बैंक खाते के पासवर्ड को Google के सेव्ड पासवर्ड मैनेजर से हटा देना चाहिए।

2. इसके लिए आपको गूगल पर Google Password Manager टाइप करना होगा और यह आपको वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर देगा। यहां आप सभी सेव किए गए पासवर्ड की लिस्ट देख सकते हैं। जब आप सेव्ड पासवर्ड वेबसाइट पर क्लिक करते हैं, तो यह आपको जीमेल पासवर्ड डालने के लिए कहेगा। ऐसा करने के बाद, यह आपको पासवर्ड हटाने का विकल्प देगा।

3. हमेशा टू-स्टेप वेरिफिकेशन सिस्टम इनेबल रखें। जब भी हो सके, सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें। इससे हैकर के लिए आपके सिस्टम तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।

4. आप recovery information ऑप्शन भी चुन सकते हैं, जो आपके लिए पासवर्ड तभी इनेबल करेगा जब आप कुछ पर्सनल सवालों का जवाब देंगे।

5. हालांकि, आप उन अकाउंट्स के पासवर्ड सेव रख सकते हैं, जिनमें कोई पर्सनल जानकारी नहीं छिपी हो।

6. अगर आप किसी वजह से सेव पासवर्ड हो नहीं हटाना चाहते, तो आप नियमित रूप से अपने सभी पासवर्ड को अपडेट करते रहें।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )