अक्सर देखा जाता है कि लोग क्रेडिट कार्ड, के साथ साथ बैंक्स के बिल को भी रोक कर रखते हैं। ऐसे में अब गूगल ने कम्पनियों की मदद को नया एप लॉन्च किया है। जिसके अन्तर्गत यह एप बैंकों या क्रेडिट कार्ड कंपनियों को डिफ़ॉल्ट के मामले में फोन के कुछ फंक्शन ब्लॉक करने की अनुमति देगा। फोन के कुछ फंक्शन लॉक होने के डर से लोग खुद ब खुद समय पर पेमेंट करेंगे।
ऐसे करेगा काम
इस एप्लिकेशन को डिवाइस लॉक कंट्रोलर कहा जाता है और Google LLC लेबल के तहत इसे प्ले स्टोर पर सूचीबद्ध किया गया है। यदि यूजर्स किसी किस्त का भुगतान करने से चूक जाते हैं तो यह ऐप बैंकों या क्रेडिट कार्ड कंपनियों को डिवाइस लॉक करने या कुछ फंक्शन्स को बंद करने की अनुमति दे सकता है।
XDA डेवेलपर्स ने गूगल के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि एप को केन्याई कैरियर सफारीकॉम के साथ मिलकर लॉन्च किया गया था। गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि सफारीकॉम के नए लिपा एमडोगो एमडोगो वित्त प्लान केन्याई लोगों को नया एंड्रॉइड Go Edition स्मार्टफोन खरीदने की अनुमति देता है।
मिलेगा चार दिन का समय
यह वाजिब किश्तों पर मिलेगा लेकिन सफारीकॉम के सवाल-जवाब सेक्शन में कहा गया है कि अगर कोई यूजर समय पर किश्त देने में चूक जाता है, तो यह कैरियर डिवाइस को लॉक कर सकता है। पेमेंट की अंतिम तिथि के बाद चार दिन गुजरने पर डिवाइस लॉक का प्रावधान है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )