चीनी ऐप्स हुए बैन, अब Instagram लाया TikTok जैसे वीडियो बनाने का फीचर

कुछ ही समय पहले भारत सरकार ने चाइनीज एप्स को बैन किया था, जिसके बाद कई भारतीय एप लॉन्च हुए। इसी के अन्तर्गत अब इंस्टाग्राम ने भी एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप TikTok जैसी वीडियो बना सकते हैं। इसकी टेस्टिंग  फ्रांस और जरमनी में हो रही है, मगर एक नई रिपोर्ट से में दावा किया जा रहा है कि इसे इंडियन यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल इसकी लॉन्चिंग की तारीख के बारे में कोई खबर सामने नहीं अाई है।


क्या है इंस्टाग्राम का नया फीचर

जानकारी के मुताबिक, इंस्टाग्राम का ये फीचर TikTok के शौकीन लोगों को काफी पसंद आएगा। दरअसल, टिकटॉक की तरह इसपर भी यूज़र 15 सेकेंड का वीडियो क्रिएट कर सकेंगे, जिसे ऑडियो या म्युज़िक ट्रैक से एडिट किया जा सकेगा। इसे इंस्टाग्राम की स्टोरी और डायरेक्ट मैसेज पर भी शेयर किया जा सकेगा।


Also read: Zoom को टक्कर देने आया देसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप Jio Meet, एक साथ 100 लोगों से कर सकेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंस


फेसबुक प्रवक्ता ने दी जानकारी

बता दें कि फेसबुक के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘हम रील्स का नया वर्जन कई देशों में लाने की योजना बना रहे हैं। रील एक मज़ेदार क्रिएटिव तरीका है, जिससे लोग अपने टैलेंट को पेश करके लोगों का मनोरंजन करेंगे। हम अपने नए वर्जन को ग्लोबल कम्युनिटी में लाने के लिए उत्साहित हैं। अभी लॉन्च की तारीख या देशों के लिए लिस्ट शेयर करने की कोई प्लानिंग नहीं है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )