Twitter अपने प्लेटफॉर्म पर “स्टोरीज़” फॉर्मेट को ‘Fleets’ नाम से टेस्ट कर रहा है और यह फीचर भारत में Android और iOS यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। इसकी वजह से ब्राजील और इटली के बाद भारत दुनिया का तीसरा ऐसा देश बन गया है, जहां कंपनी ने अपना यह फीचर पेश किया है। Instagram, Facebook और WhatsApp स्टोरीज़ की तरह ही फ्लीट्स भी 24 घंटे के बाद यूज़र्स की टाइमलाइन से गायब हो जाते हैं।
क्या है fleets
जानकारी के मुताबिक, ट्वीटर के इस फीचर के जरिए शेयर किए गए फोटो या वीडियोज सिर्फ 24 घंटे ही उपलब्ध रहेंगे और उसके बाद ये अपने आप गायब हो जाएंगे। इसके द्वारा शेयर की गई जानकारी पर कोई रिट्वीट, लाइक या कमेंट नहीं किया जा सकेगा। यदि किसी को कोई कमेंट करना हो तो वो यूजर के इनबॉक्स में मैसेज भेज सकता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
- Twitter यूजर सबसे पहले अपने यूजर प्रोफाइल के बाई तरफ बने अवतार पर टैप करें।
- यूजर इसके बाद कोई भी फोटो, वीडियो अपने Fleet में जोड़ सकता है।
- यदि आप किसी अन्य यूजर द्वारा की गई फ्लीट देखना चाहते हैं तो उसके अवतार पर टैप करें। इसके बाद आपको उस यूजर द्वारा किया गया लेटेस्ट फ्लीट दिखने लगेगा।
- यदि आप उस यूजर के पुराने Fleets देखना चाहते हैं तो बाएं या दाएं स्वाइप कर सकते हैं।
- Twiiter फ्लीट के जरिए आप फॉलोअर्स से सीधे जुड़ सकते हैं। इसके लिए डायरेक्ट मैसेज का बटन ओपन रहेगा, जिस पर टैप या क्लिक कर आप रिएक्शन दे सकते हैं।
Also Read : तो इसलिए जुए में कभी नहीं हारते थे शकुनी मामा, जानें उनके पासों का रहस्य
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )