व्हाट्सएप कम्पनी हमेशा अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए नए फीचर लॉन्च करती रहती है। हाल ही में ये न्यूज सामने आ रही है कि। जल्द ही कम्पनी एक ऐसा फीचर लॉन्च करेगी जिसकी वजह से चार सिस्टम में एक नम्बर से व्हाट्सएप यूज कर सकेंगे। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। इस फीचर की जानकारी वेब बीटा इंफो के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मिली है।
ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल
जानकारी के मुताबिक, व्हाट्सएप जल्द मल्टी डिवाइस फीचर लॉन्च करने वाला है। यूजर्स इस फीचर के जरिए अपने एक अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइस में इस्तेमाल कर पाएंगे। हालांकि, डाटा को सिंक करने के लिए वाई-फाई का उपयोग करना होगा। फिलहाल, यह फीचर टेस्टिंग जोन में है। जल्द ही इस ऑफिशियली लॉन्च किया जाएगा।
अभी तक एक ही डिवाइस होता था ओपन
गौरतलब है कि व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल एक ही डिवाइस में होता है। अगर यूजर्स दूसरे डिवाइस में व्हाट्सएप अकाउंट एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो उन्हें दूसरे नंबर का उपयोग करना पड़ता है। हालांकि, मल्टी डिवाइस फीचर के आने के बाद यूजर्स एक अकाउंट को अलग-अलग डिवाइस में इस्तेमाल कर पाएंगे। ये फीचर काफी उपयोगी साबित होगा।
Also Read: एक्ट्रेस एली अबराम की कैटवॉक देख दीवाने हुए लोग, वीडियो में देखें कातिलाना अंदाज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )