Telegram पर ऐसे एक साथ लगाएं कई प्रोफाइल पिक, टेक्स्ट मैसेज भी कर सकते हैं एडिट

टेक्नोलॉजी: WhatsApp की कंट्रोवर्सी के दौरान भारतीय एप Telegram ने लोगो को बहुत लुभाया। भारतीय एप होने की वजह से धड़ल्ले से एप को लोग डाउनलोड करने लगे। इसके साथ ही इस एप पर कई अन्य ऐसे फीचर्स हैं जो काफी बेहतरीन हैं। 2021 के पहले चार महीनों में टेलीग्राम यूज़र्स 98 प्रतिशत बढ़कर 161 मिलियन से अधिक हो गए हैं। टेलीग्राम ने यूज़र्स के लिए कुछ खास फीचर को शामिल किया है, जिसके चलते यूज़र्स टेलीग्राम की तरह ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं क्या हैं ये फीचर्स।


वीडियो मैसेज कैसे भेजें?

सबसे पहले टेलीग्राम ऐप को खोलें।
टेलीग्राम में किसी भी चैट पर जाएं।
माइक पर टैप करें और कैमरा मोड को खोलें।
कैमरा आइकन को टैप करके होल्ड करें और वीडियो को रिकॉर्ड करें।
वीडियो के आखिर में आइकॉन को छोड़ दें, और अपना वीडियो मैसेज भेज दें।


टेलीग्राम पर थीम कैसे लगाएं?

टेलीग्राम पर यूज़र के लिए बहुत सारी थीम मौजूद है, जिसमें लाइट मोड लेकर डार्क मोड तक शामिल हैं।
दाईं तरफ दिए गए मेनू आइकॉन या 3 डॉट्स पर टैप करें।
उसके बाद सेटिंग पर टैप करें।
नीचे डिस्प्ले का विकल्प मिलेगा, उस पर टैप करें, जिसमें डिस्प्ले थीम को चुनें।
अपने पसंद के अनुसार थीम का चुनाव करें और सेट करें।


एक से ज्यादा प्रोफाइल फोटो कैसे लगाएं?

टेलीग्राम सेटिंग को खोलें।
फोटो लेने के लिए कैमरा आइकन पर टैप करें।
थोड़ी देर तक आइकन को टैप करें और फोन गैलरी से अपनी फोटोज़ का चुनाव करें।


टेलीग्राम पर टेक्स्ट को एडिट और डिलीट कैसे करें?

उस मैसेज पर टैप करें, जिस मैसेज को आप एडिट करना चाहते हैं।
यहां पर यूज़र को पेंसिल के आकर का आइकन मिलेगा, जिसकी मदद से यूज़र टेक्स्ट को एडिट कर सकते हैं। आईफोन यूज़र को टेक्स्ट पर टैप करके एडिट करने की सुविधा मिलती है।
टेक्स्ट को एडिट करने के बाद चेकमार्क पर क्लिक करें।


Also read: काम की बात: मोबाइल की तरह लैपटॉप से भी ले सकते हैं स्क्रीनशॉट, ये है आसान तरीका


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )