यूपी: सरकारी दफ्तरों में अब 100% उपस्थिति अनिवार्य, योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

उत्तर प्रदेश में सरकार की नीति की वजह से कोरोना ग्राफ तेजी से कम हुआ है। जिसके कारण अब आम जनता की जिंदगी दोबारा पटरी पर लौटने लगी है। अब योगी सरकार ने सरकारी दफ्तरों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। अब सभी सरकारी कार्यालय 100 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाएंगे और सभी कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। राज्य सरकार ने कोरोना से सुधरते हालात को देखते हुए ये फैसला लिया है।


आरोग्य सेतु डाउनलोड करना अनिवार्य

जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार ने सख्त आदेश जारी किए गए निर्देश में सभी कार्यालय 100% कर्मचारियों के साथ खुलेंगे। संक्रमण की रोकथाम के लिए कार्यालयों में भीड़-भाड़ ना हो उसका ख्याल रखा जाएगा। प्रत्येक कर्मचारी अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर उसका उपयोग करेंगे। संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों में कार्यालयों को बंद करने या उसमें उपस्थिति के संबंध में जिला प्रशासन के स्तर पर फैसला लिया जाएगा।


टीकाकरण अभियान में भी आई तेजी

बता दें कि मंगलवार को प्रदेश में 174 नए केस सामने आए। जबकि 254 मरीज ठीक हुए। एक्टिव केस भी तीन हजार से कम हो गए हैं। वर्तमान में 2,946 केस एक्टिव यानी इनका इलाज चल रहा है। वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 3.09 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जून में एक करोड़ टीके लगाए जाने का लक्ष्य तय किया गया था और 28 दिनों में ही 1.26 करोड़ लोगों को टीके लगाए गए। पहले 16 जनवरी से 31 मई तक 1.83 करोड़ लोगों को टीका लगाया गया था।


Also Read: जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेगी BSP, मायावती बोलीं- ये चुनाव निष्पक्ष नहीं, विधानसभा की तैयारी करें पार्टी कार्यकर्ता


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )