यूपी के ताजनगरी आगरा की पुलिस अब डिजिटल और स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। पुलिस उपायुक्त नगर सोनम कुमार के निर्देशन में ए-आई (Artificial Intelligence) आधारित ऑनलाइन पाठ्यक्रम का सॉफ्टवेयर तैयार कराया गया है। इस अभिनव कोर्स में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया और ऑनलाइन परीक्षा दी। परीक्षा में सफल रहे पुलिसकर्मियों को आगरा पुलिस की ओर से ऑनलाइन प्रमाणपत्र दिए गए। साथ ही उन्हें ए-आई आधारित पुलिस कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी भी दी गई।
अपराध नियंत्रण होगा और मजबूत
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि ए-आई तकनीक से अपराधों की रोकथाम, जांच और प्रशासनिक कामकाज पहले से अधिक तेज़ और पारदर्शी होंगे। उन्होंने बताया कि भविष्य की पुलिसिंग तकनीक आधारित होगी और ए-आई इसमें अहम भूमिका निभाएगा।
Also read: यूपी सरकार की तरफ से प्रदेश वासियों को तोहफा, 10 लाख लोगों को मिलेगा AI प्रशिक्षण
जिम्मेदारी सिर्फ सफल उम्मीदवारों को
विशेषज्ञों का मानना है कि तकनीकी ट्रेनिंग से पुलिस कर्मियों को स्मार्ट टूल्स के इस्तेमाल में सहूलियत होगी। खास बात यह है कि परीक्षा में सफल पुलिसकर्मियों को ही आगे चलकर थानों और चौकियों की जिम्मेदारी दी जाएगी। वहीं असफल रहे कर्मियों को अतिरिक्त ट्रेनिंग देकर ए-आई पुलिसिंग में दक्ष बनाया जाएगा।
Also read: UP Police को मिले 8362 दारोगा, CM योगी ने कहा- पुलिस सेवा में चुनौतियां कभी खत्म नहीं होती
मिशन-2025 की ओर बड़ा कदम
आगरा पुलिस की यह अनूठी पहल न केवल मिशन-2025 के विज़न को मजबूत करती है बल्कि पुलिस की कार्यशैली को और अधिक स्मार्ट, डिजिटल और आधुनिक बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।