जेम्स कैमरून एक बार फिर पैंडोरा की जादुई दुनिया में आग और राख की कहानी लेकर लौट रहे हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ (Avatar 3) को लेकर फैंस की धड़कनें अब और भी तेज हो गई हैं। हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसमें खतरनाक नए विलेन ‘वारांग’ की झलक दिखाई गई है।
वारांग का किरदार मशहूर एक्ट्रेस ऊना चैपलिन निभा रही हैं, जो ‘ऐश पीपल’ यानी मंगक्वान कबीले की नेता हैं। ये कबीला पैंडोरा के ज्वालामुखीय इलाके में रहता है, और यह कहानी में एक नया, फायर-थीम्ड आयाम जोड़ता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वारांग का कैरेक्टर फिल्म की कहानी में गहरा टकराव और रहस्य लेकर आएगा।
कब आएगा ट्रेलर
पोस्टर के साथ मेकर्स ने यह भी ऐलान कर दिया है कि फिल्म का ट्रेलर 25 जुलाई 2025 को लॉन्च होगा। दिलचस्प बात ये है कि ट्रेलर सबसे पहले थियेटर में दिखेगा, खासतौर पर ‘Fantastic Four: First Steps’ फिल्म के साथ। यानी जो दर्शक इस वीकेंड थियेटर में फैंटास्टिक फोर देखने जाएंगे, वे ‘अवतार 3’ का ट्रेलर सबसे पहले देख पाएंगे।
Also Read : पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस का रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल, ट्रोल्स के निशाने पर आईं ज़रीन खान
ट्रेलर में क्या है खास
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डिज्नी के लॉस एंजिल्स और न्यूयॉर्क ऑफिस में ‘अवतार 3’ का ट्रेलर प्राइवेट स्क्रीनिंग में दिखाया गया। इसमें वारांग को लाल और काली हेडड्रेस में दिखाया गया है, जो जेक और नेयतिरी की बेटी किरी को बंधक बना लेती है। ट्रेलर में उसका डायलॉग है:
“तुम्हारी देवी का यहां कोई प्रभुत्व नहीं है।”
यह संवाद ही दर्शकों को वारांग की क्रूरता और आने वाले खतरे का अहसास कराता है।
फिल्म का बजट और रिलीज डेट
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का बजट करीब 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी लगभग ₹2,156 करोड़ बताया गया है। यह फिल्म 19 दिसंबर 2025 को ग्लोबली सिनेमाघरों में रिलीज होगी।



















































