बिहार में चमकी बुखार (Acute Encephalitis Syndrome) बीमारी के चलते हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हुए बच्चों पर आज तक (Aaj Tak) चैनल की एंकर अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) की रिपोर्टिंग पर सोशल मीडिया के माध्यम से खूब नाराजगी जताई गयी थी. बीते 18 जून, 2019 को अंजना ओम कश्यप ने अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में घुसकर लाइव कैमरे पर डॉक्टर से बच्चों की मौत और उनके इलाज पर बद्तमीजी दिखते हुए तीखे सवाल पूछे थे. जिसके बाद हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाफ के साथ उनकी बहस भी हुई थी. अब सोशल मीडिया (Social Media) में अंजना द्वारा की रिपोर्टिंग का एक डब वीडियो वायरल हो रहा है.
बता दें सोशल मीडिया पर चौतरफा घिरीं अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) की रिपोर्टिंग का डब वीडियो किसने बनाया है, इसका कोई पता नहीं चल पाया है. इस वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि अंजना वहां बीमार बच्चों का हाल जानने नहीं बल्कि अपने चैनल की टीआरपी (TRP) बढ़ाने गयीं हैं. वीडियो में अंजना ओम कश्यप कह रहीं हैं कि ‘देखिए मैं यहां मस्त टीआरपी (TRP) कलेक्ट करने आयी हूं. बहुत बच्चे मर रहें है. आज मैंने अपना फेवरेट डार्क ब्लू वाला सूट भी पहना हुआ है. ये गरीब मस्त लग रहा है. इससे बात करके देखती हूं’.
वहीं आगे अस्पताल के डॉक्टर से बात करते हुए अंजना कहती है कि ‘वहां क्या काम कर रहे है, मेरी टीआरपी पर ध्यान दीजिये’. डॉक्टर द्वारा मरीज के देखने जाने पर अंजना उनसे कहती है कि ‘आप कहां चल दिए, मैं यहां खड़ी हूं और आप भाव खा रहे हो. क्या पेशेंट-पेशेंट लगा रखा है आपने, अगर मैं अपने बाल स्ट्रेटर न करवाती तो आप मुझे मुड़कर न देखते. मैं आपको कब से देखे जा रही हूं. आप नर्स को देख रहे है, मुझे लुक्स नहीं दे रहे है. इतनी सुंदर न्यूज़ एंकर आयी हुई है, आप मरीज को देखने जा रहे है.
बता दें चमकी बुखार के दौरान रिपोर्टिंग पर गयीं अंजना पर सोशल मीडिया के जरिये लोगों ने निशाना साधते हुए कहा गया कि ‘काश कि अंजना ओम कश्यप ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से सवाल पूछे होते. लेकिन सत्ता से सवाल इनकी फितरत है, फितरत में है तो बस असहाय लोगों से जबर्दस्ती के सवाल-जवाब करना’.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )