बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से अयोध्या में अपनी आगामी फिल्म रामसेतु (Ramsetu) की शूटिंग की परमिशन मांगी है। इस फिल्म की शूटिंग 2021 के बीच में शुरू होगी। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार और फिल्म रामसेतु के निर्देशक अभिषेक शर्मा फिल्म में असली अयोध्या दिखाना चाहते हैं, इसी वजह से वह उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में इसे शूट करना चाहते हैं, जिसमें रामनगरी अयोध्या भी शामिल है।
हाल ही में अक्षय कुमार की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मीटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इस मीटिंग में उत्तर प्रदेश के नोएडा में हाईटेक फिल्म सिटी बनाने पर चर्चा हुई थी। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार ने आगामी फिल्म ‘रामसेतु’ की कहानी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा की है और उन्होंने ‘रामसेतु’ की शूटिंग अयोध्या में करने की अनुमति भी मांगी है।
Also Read: दिलजीत दोसांझ पर कंगना का पलटवार, बोलीं – ‘ओ करण जौहर के पालतू…’
सूत्रों ने बताया कि फिल्म रामसेतु इस बात पर आधारित है कि क्या रामसेतु वास्तव में था या फिर यह एक कल्पना मात्र है। इसी वजह से अक्षय कुमार और निर्देशक अभिषेक शर्मा फिल्म में असली अयोध्या दिखाना चाहते हैं और वह उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर फिल्म की शूटिंग करना चाहते हैं, जिसमें अयोध्या भी शामिल है जो कि प्रभु रामचंद्र जी की जन्मस्थली है।
एक्टर अक्षय कुमार ने दिवाली पर रामसेतु की घोषणा की। उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था कि इस दीपावली प्रभु श्रीराम के सभी गुण अपने अंदर जीवित रखें, ताकि हम आगामी पीढ़ी के लिए ब्रिज का काम कर सकें, हम रामसेतु बना रहे हैं। सभी को दीपावली की शुभकामनाएं।
Also Read: रश्मिका मंदाना ने ‘मिर्ची’ सॉन्ग पर किया जबरदस्त वर्कआउट, कैप्शन में लिखा- मोटिवेशन चाहिए?
जानकारी के अनुसार, अक्षय कुमार के पास ‘रामसेतु’ के अलावा अतरंगी रे, बच्चन पांडे और पृथ्वीराज जैसी कई फिल्में हैं। उन्होंने सारा अली खान के साथ फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग शुरू की है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )