अयोध्या फैसले के दौरान ड्यूटी करने वालों का DGP ने जताया आभार, कहा- कानून व्यवस्था कायम रखने वाले सभी अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को मिलेगा ईनाम

हाल ही में जहाँ एक तरफ त्योहारों का सिलसिला जारी था, वहीं अयोध्या प्रकरण पर भी सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था. इन सब में पुलिस के लिए शान्ति कायम रखना एक बड़ी चुनौती थी. डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने शांति-व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को कर्तव्य निष्पादन के लिए सार्वजनिक रूप से विशेष सराहनीय प्रविष्टि देने का निर्णय किया है. इसी के साथ डीजीपी ने ट्वीट करके पुलिसकर्मियों को शुक्रिया भी कहा है.


डीजीपी ने किया ट्वीट

डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट किया है, जिसमे लिखा है कि, ‘प्रिय साथियों, विगत में सम्पन्न हुए विभिन्न त्योहारों और अयोध्या प्रकरण में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के अलोक में वर्तमान सुरक्षा परिद्रश्य कानून व्यवस्था की द्रष्टि से अत्यंत सवेदंशील और चुनौतीपूर्ण था. किन्तु इन परिस्थितियों को चुनौती के रूप में सहर्ष स्वीकार करते हुए आप सभी ने पूरे प्रदेश में शांति-कानून व्यवस्था ड्यूटी में शत-प्रतिशत योगदान दिया. आपकी कर्तव्यबध्दता की मैं आभार्पूर्ण सह्रदय से सराहना करता हूँ.’


https://twitter.com/dgpup/status/1196698197999128576?s=20

Also Read : सहारनपुर: एनकाउंटर के भय से गैंगस्टर ने खुद थाने पहुंचकर किया सरेंडर, कहा- साहब! गिरफ्तार कर लो, हमें गोली नहीं खानी


इसी के साथ डीजीपी ने सभी एडीजी जोन, एडीजी पीएसी, एडीजी रेलवे, आइजी व डीआइजी रेंज, एसएसपी/एसपी का निर्देश दिया है कि दशहरा, चेहल्लुम, दीपावली, बारावफात, कार्तिक पूर्णिमा व अन्य प्रमुख मौकों तथा अयोध्या प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के अवसर पर शांति-व्यवस्था बनाने में लगे सभी अराजपत्रित पुलिसकर्मियों की चरित्र पंजिका में विशेष सराहनीय प्रविष्टि अंकित किये जाएँ. ताकि उनका भी मनोबल बढ़ पाए और वो मन लगाकर कम करें.


Also Read : बरेली: पराली की शिकायत करने पर छात्र को धमकाने वाले इंस्पेक्टर ने गरीब महिलाओं को बांटे नोट, पुलिसकर्मियों को दी नसीहत- खुद को समझें जनता का नौकर


इसलिए किया जायेगा सम्मानित

डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने साथ में यह भी कहा है कि उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों की मेहनत से ही कानून-व्यवस्था उच्चकोटि की बनी रहती है. ऐसे पुलिसकर्मियों को उनकी तत्परता के लिए प्रोत्साहित करना व उनके मनोबल को बढ़ाना बेहद अहम है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )