यूपी: एटा DM का सख्त आदेश- खुले में शौच जाने वालों को सीधा जेल भेजें थानेदार

एटा (Etah) जिले के डीएम सुखलाल भारती ने अब एक अनोखा आदेश पारित किया है. उन्होंने साफ़ शब्दों में ये आदेश दिए हैं कि जो लोग खुले में शौच जाते हैं उन्हें पकड़ कर जेल भेजा जाए. इसके लिए डीएम ने तहसीलदार, बीडीओ, थानेदार व सेक्रेटरी की ड्यूटी लगाई है. यह आदेश एक निरिक्षण के दौरान देखी गयी अनियमितता के चलते दिया गया है.


इसलिए भड़के डीएम

जानकारी के मुताबिक, एटा (Etah) के डीएम सुखलाल आज निरीक्षण के लिए निकले हुए थे. इसी दौरान उन्होंने भारती गांव में जन चौपाल लगाई थी. गाँव में अनियमितता को देखते हुए डीएम ने खुले में शौच करने वालों को सीधे जेल में डालने का आदेश दिया है. इसके लिए उन्होंने तहसीलदार, बीडीओ, थानेदार व सेक्रेटरी की ड्यूटी लगना भी तय किया है.


Also Read : अमेठी: मर्यादा भूले DM प्रशांत कुमार, मृतक के PCS भाई को कॉलर पकड़कर खींचा, Video वायरल


दरअसल, एटा जिले के इस गाँव में सबसे बुरी स्थिति सफाई व्यवस्था की थी. नालियां कीचड़ से पटी पड़ीं थीं. चारों तरफ गंदगी का अंबार था. जिसको देखकर डीएम का पारा चढ़ गया और उन्होंने ये सख्त आदेश दे दिया.


Also Read: प्रयागराज: अयोध्या फैसले को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मो. जाहिद गिरफ्तार


एक सचिव को किया निलम्बित

वहीँ दूसरी तरफ एटा (Etah) जिलाधिकारी ने गांव में पैसा पहुंचने के बाद भी विकास कार्यों में लापरवाही बरतने को लेकर सचिव शैलेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया. शौचालय निर्माण में बरती गई लापरवाही के लिए ग्राम प्रधान शकुंतला को नोटिस भी दे दिया गया है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )