उत्तर प्रदेश के बरेली बिथरी चौनपुर से विधायक राजेश मिश्र उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा (Sakshi Mishra) और उनके कथित पति अजितेश (Ajitesh) की लव मैरिज में बड़ा खुलाया सामने आया है. जिस मंदिर से विवाह का सर्टिफिकेट दिखाकर शादी का दावा किया जा रहा था अब उसी मंदिर के महंत ने सर्टिफिकेट को फर्जी करार दिया है. उनका कहना है कि हमारे मंदिर में न तो शादी होती, न ही कोई सर्टिफिकेट दिया जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मामले में कानूनी कार्यवाई करेंगे.
मंदिर के महंत परशुराम सिंह ने बताया कि उनके मंदिर में न शादी होती है और न ही ऐसा कोई सर्टिफिकेट जारी किया जाता है. उन्होंने आचार्य विश्वपति जी शुक्ल के बारे में जानकारी से साफ इनकार किया. उन्होंने कहा कि इस मंदिर का नाम बदनाम किया जा रहा है, और इस बारे में वह कानूनी मदद लेंगे.
बता दें कि साक्षी मिश्रा 2 जुलाई को घर छोड़कर अजितेश के साथ चली गई थी. उनका कहना था कि चार जुलाई को दोनों ने प्रयागराज में एक मंदिर में शादी कर ली. इसके चार दिन बाद साक्षी ने अजितेश के साथ दो वीडियो वायरल किए, जिसमें उसने खुद को जान का खतरा बताया और सुरक्षा मांगी. वीडियो में यह भी कहा गया है कि यदि उन्हें कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार पप्पू भरतौल और उनके कुछ सहयोगी होंगे.
इस मामले में कुछ ऐसी तस्वीरें और खबर भी सामने आयीं हैं जिससे यह साबित होता है कि साक्षी के पति अजितेश की इससे पहले किसी और लड़की से सगाई हो चुकी थी. शादी के लिए 9 दिसंबर की तारीख तय थी. शादी की सारी तैयारियां भी हो गई थी. अजितेश से शादी करने के बाद लड़की के बाप का कहना है उसकी बेटी की काफी बदनामी इसकी भरपाई कौन करेगा.
जानकारी के मुताबिक भोपाल में एक होटल में धूमधाम से सगाई समारोह हुआ था. सगाई की कुछ दिनों बाद ही लड़के वालों की तरफ से शादी के लिए मना कर दिया गया, हालांकि सगाई अजितेश की रजामंदी से ही हुई थी. बता दें कि साक्षी के MLA पिता राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में इस बात का दावा किया था कि अजितेश की पहले भी सगाई हो चुकी है.
लड़की का बाप बोला मेरी बेटी की बदनामी हुई इसकी कौन भरपाई करेगा
सगाई में सात लाख से ज्यादा रकम लड़की के पिता ने खर्च की थी. लड़की के पिता का कहना है कि लड़की सबसे छोटी है, लेकिन बहुत खूबसूरत है और पढ़ी-लिखी है. यही वजह है कि उसके पिता और परिवार वालों ने मेरी छोटी लड़की को ही पसंद किया था और जल्द से जल्द सगाई करने की बात भी कही थी इसीलिए आनन-फानन में भोपाल के एक होटल से धूमधाम से सगाई कर दी गई. लड़की के पिता ने कहा कि सगाई में लाखों रुपए खर्च किए गए हैं. उसकी भरपाई कौन करेगा? समाज में सगाई टूटने से बदनामी भी काफी हुई है अब मेरी बेटी से कौन शादी करेगा.
हिंदी न्यूज चैनल आज तक से बात करते हुए बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा ने बेटी साक्षी के पति अजितेश कुमार के बारे में कहा कि मुझे और मेरे परिवार को इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने खुलासा किया है कि अजितेश की पहले ही सगाई हो चुकी है. इसके अलावा बीजेपी विधायक ने बेटी पर ड्रामा करने का भी आरोप लगाया है. राजेश मिश्रा ने कहा कि लड़के (अजितेश कुमार) की पहले ही पूनम नाम की लड़की से भोपाल में सगाई हो चुकी है. लड़की के पिता का नाम हेमंत नायक है. उसने सात लाख रुपए इन्हें (अजितेश का परिवार) दिए हैं.
राजेश मिश्रा से जब पूछा गया, क्योंकि आपकी बेटी ने एक दलित लड़के से शादी कर ली है इसलिए आप इस शादी का विरोध कर रहे हैं? इसका जवाब देते हुए राजेश मिश्रा ने कहा कि लड़का (अजितेश) मेरे घर पर खाना खाता रहा है. अब ये लोग सहानुभूति बटोर रहे हैं. मेरी बेटी अगर किसी के इशारे पर कर रही है तो मुझे कुछ नहीं कहना. मेरा परिवार आत्महत्या करने के लिए कह रहा है. हम लोगों को कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा.इसके साथ राजेश मिश्रा ने कहा कि विपक्षी लोग इसके पीछे हैं. मेरी छवि और राजनीति खराब करने के लिए ये सब किया जा रहा है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )