संभल में एक सिपाही (constable) की ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसको देखकर आपके मन में भी पुलिस के इज्ज़त और बढ़ जायेगी. दरअसल, जिले में पीआरवी पर तैनात एक सिपाही की दो तीन दिन से तबियत खराब चल रही थी. रविवार को बुखार ज्यादा आने पर उनके हाथ में डॉक्टर ने ड्रिप लगा दी. जिसके बाद ड्रिप लगे लगे ही सिपाही ने अपनी ड्यूटी की. हाथ में ड्रिप लगाकर सिपाही को डयूटी करते देख लोगों ने कर्तव्यपरायणता की प्रशंसा की.
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, संभल जिले में पीआरवी 1432 में तैनात सिपाही (constable) राजेंद्र मालिक को दो तीन दिन पहले बुखार आया था. जिसके बाद से वो लगातार जिला अस्पताल से दवा भी ले रहे थे. पर, रविवार को अचानक उनकी तबियत खराब हो गयी तो वो डॉक्टर के पास अस्पताल गये. जहां डॉक्टर ने उनके हाथ में ड्रिप लगा दी और चार घंटे रेस्ट करने को कहा.
ड्रिप लगने के बाद सिपाही राजेंद्र ने सोचा कि अगर वह तीन-चार घंटे अस्पताल में रेस्ट पर रहेंगे तो उसके स्थान पर पीआरबी की डयूटी कौन करेगा. कोई कॉल आएगी तो उसे कौन रिसीव करेगा. वहीँ दूसरा ख्याल यह भी उनके दिमाग में था कि छुट्टियाँ बंद चल रही हैं ऐसे में अचानक छुट्टी लेने से दिक्कत होगी. जिसके बाद उन्होंने ग्लूकोज की बोतल उठाई और अपनी गाड़ी में लटका ली.
Also Read: बांदा: ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सिपाही गंभीर रूप से घायल
लोगों ने की सराहना
बीमार होने के बाद भी सिपाही (constable) ने अपने कर्त्तव्य को निभाना ही उचित समझा. हाथ में ड्रिप लगवाने के बाद पीआरवी में बैठकर डयूटी करने लगे. जो भी सिपाही को ऐसे देख रहा था, वो उनकी सराहना कर रहा था.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )